Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा धूमधाम से भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस मनाया गया ।

रामगढ़ : श्री दिगंबर जैन मंदिर में श्री दिगंबर जैन समाज रामगढ़ के द्वारा विधि विधान पूर्वक बड़े धूमधाम से भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस मनाया गया । इस मौके पर मुख्य रूप से रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा, रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, डीडीसी नरेंद्र सिन्हा सहित बड़ी संख्या में जैन धर्म के लोगों के साथ शहर के कई गणमान्य लोगों के की खासा मौजूदगी रही ।

इस पावन मौके पर सर्वप्रथम श्रीजी का अभिषेक एवं शांति धारा किया गया, जलाभिषेक जीवन मल जम्मू कुमार पाटनी, विद्या प्रकाश जी, पदम चंद जी छाबड़ा, हरिचंद जी अजमेरा वही योगेश सेठी को मिला । शांति धारा करने का सौभाग्य,
इंद्रमणि देवी चूरीवाल , ललित चूरीवाल, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार चूड़ीवाल को मिला भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य, श्री विनय कुमार जैन एवम श्रीमती मिथलेश देवी जैन को मिला । भगवान महावीर विधान में कलश स्थापना करने का सौभाग्य । जन्मोत्सव के तहत श्री दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाला गया, जो रामगढ़ शहर के थाना चौक, गोला रोड, चट्टी बाजार, लोहाऱ टोला, शिवाजी रोड, सुभाष चौक होते हुए दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा ।


शोभा यात्रा का आकर्षक केंद्र झांकी रही जिसमें मानो श्रीजी साक्षात विराजमान हो । बड़ी तादाद में महिला पुरुष की मौजूदगी में निकाले गए इस भव्य शोभायात्रा का जगह जगह पर विभिन्न समाजिक एवं धार्मिक संगठन के द्वारा स्वागत किया गया ।
महावीर विधान को कराने में श्री सुभाष जी पाटनी एवं श्री राजेश पंडित जी, पंकज पंडित जी का अहम योगदान रहा ।
भगवान महावीर के दिव्य संदेश का आज पूरे शहर में नारा दिया गया। अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है अत: हमें ‘जियो और जीने दो’ के संदेश पर कायम रहना चाहिए। इस मौके पर लिफ्ट का आधारशिला रखा गया, जैन महिला जागृति के द्वारा बच्चों का ड्राइंग कंपटीशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया गया।


मौके पर समाज अध्यक्ष मानिक चंद जैन पाटनी, सचिव सचिव नागर मल जी गंगवाल, अरविन्द सेठी, नरेंद्र छाबरा , जीवन मल जैन,जंबू पाटनी, ललित चुरीवाल,राजु सेठी, नीरज सेठी, राजु पाटनी, अशोक सिटी, विवेक अजमेरा, पदमचंद, विनोद, अशोक, राजीव जैन, अशोक कुमार जैन, संजय जैन, मनोज काला, राजेंद्र चूरीवाल, सुशील चूरीवाल, देवेंद्र गंगवाल, राकेश पांडेय, सुभाष पाटनी शांतिलाल जी सेठी, नितिन पाटनी, प्रदीप पाटनी अजय जैन अजय पाटनी, विकाश रापड़िया,अनिल रापड़िया , मनोज जैन निशांत सेठी ,बबलू सेठी।

महिला जागृति की अध्यक्षा श्रीमती अरुणा जैन खुशबू चूरीवाल मीना पाटनी पुष्पा अजमेरा उषा पाटनी अनीता कड़ीवाल डोली पाटनी ममता गंगवाल सुनीता पाटनी कुसुम पाटनी गिनिया सिटी सरिता छाबरा नीता सिटी सुधा जैन, सरला सेठी, उषा अजमेरा, नम्रता अजमेरा, संगीता जैन,ऋद्धि पाटनी, ललिता जैन, कविता जैन, बंटी जैन,मनीषा जैन, रीना जैन,उषा सेठी, जीवनमला गंगवाल, श्रीकांता गंगवाल,प्रेम काला, पुष्पा सेठी,निशा सेठी,शारदा अजमेरा, गुणमाला जैन, बबिता सेठी सहित अन्य लोगों का योगदान रहा ।