Logo
ब्रेकिंग
चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 गाड़ी की टक्कर, घंटों रहा घाटी जाम रजरप्पा में भव्य गंगा आरती,झारखंड के राज्यपाल भी रहे मौजूद। समर कैंप में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल l झारखण्ड के राज्यपाल पहुंचे रामगढ़, सुनी ग्रामीणों की समस्या, किया ऑन द स्पॉट समाधान l हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, 25 हजार वोल्ट के तार से छह जलकर हुए राख l प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर। नव नियुक्त डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के सम्मान में प्रधान डाकघर में कार्यक्रम आयोजित l अनियमित पेयजल आपूर्ति होने से कुजू के ग्रामीण परेशान, तीनों पंचायत के मुखियाओं के साथ ग्रामीणों ने क...

प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया ।

मानव हित से जुड़ी वार्ता नहीं हुई तो पुरजोर उग्र आंदोलन करेंगे : टाइगर जयराम महतो

रामगढ़ : आलोक स्टील फैक्ट्री से निकल रहे प्रदूषण के खिलाफ बीते 10 मार्च से आंदोलन कर रहें ग्रामीणों का आक्रोश तब और भी बढ़ गया, जब प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच 16 मार्च को होने वाली वार्ता नहीं हुई, वही आलोक स्टील का गुरुवार की रात घेराव करने पहुंचे आक्रोशित चार युवक को मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही चारों ग्रामीण की गिरफ्तारी के विरोध में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला – पुरुष ग्रामीण टाइगर जयराम महतो के नेतृत्व में कुज्जू ओपी पहुंचकर हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने की मांग करने लगेl हालांकि पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता और ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के बाद देर शाम चारों ग्रामीणों को छोड़ दिया गया. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि 18 मार्च को रांची रोड स्थित जिमखाना क्लब में ग्रामीणों के प्रतिनिधि व प्रबंधन के बीच वार्ता आयोजित की गई है।

दरअसल यह पूरा मामला प्रदूषण को लेकर है जहां ग्रामीण अपनी विभिन्न मानव हित से जुड़े मांगों को लेकर बूढ़ा खाप स्थित आलोक स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड से निकल रहे जहरीले धुएं से परेशान होकर फैक्ट्री गेट के समक्ष विगत 10 मार्च से धरना देते आ रहे है, इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे टाइगर जयराम महतो और कई स्थानीय नेता कर रहे हैं. टाइगर जयराम महतो व ग्रामीणों के अनुसार फैक्ट्री की जो गाइडलाइन होती है उसके तहत फैक्ट्री काम नही कर रही. जिस कारण फैक्ट्री से निकल रहा धुंआ, आसपास के गांव को काफी प्रदूषित कर रहा है, प्रदूषण के कारण हम लोगों की फसल भी बर्बाद हो जा रही है , साग, सब्जी अनाज सब काला हो जा रहा है, इसके साथ ही प्रदूषण की वजह से हम ग्रामीणों को विभिन्न तरह की बीमारी भी होते जा रही है, फैक्ट्री में डीप बोरिंग होने से गांव का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया हैl यही नहीं फैक्ट्री से निकल रहे केमिकल युक्त लाल पानी खेतो को बर्बाद कर रहा है। आगे जयराम महतो ने कहा कि 18 मार्च को प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच होने वाली वार्ता अगर जनहित में नहीं हुई मानव हित के लिए उग्र आंदोलन की जाएगी l

nanhe kadam hide