Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान

भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

श्री श्री 1008 श्री स्वामी शालिग्राम ब्रह्मचारी फरहाबा बाबा सानिध्य में
ग्राम फूलसराय, रामगढ़ की पावन धरती पर आज 21 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के 28 फरवरी तक चलने वाले भव्य धार्मिक कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ । इस भव्य धार्मिक 8 दिवसीय महायज्ञ कार्यक्रम में शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुई देश कि प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक देवी , उनके साथ मौजूद रहे छावनी परिषद के नामित सदस्य कृति गौरव, पत्रकार अमित सिन्हा, जिनका यज्ञ समिति के अध्यक्ष रवि साहू व संरक्षक सुनील कुमार व अन्य सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर व मां की चुनरी ओढ़ा कर भव्य स्वागत किया गया। प्रसिद्ध गायिका देवी ने इस कार्यक्रम की भव्यता और इस बड़े जनसैलाब के उत्साह की सराहना करते हुए ऐसे आयोजन जिससे सनातनी एकता मजबूत होती है उसके लिए समिति के अध्यक्ष रवि साहू सहित तमाम लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और एक से बढ़कर एक मधुर भक्ति गीत की प्रस्तुति कर जमकर भक्तजनों को भक्ति धुन पर झूमाया।
तत्पश्चात अपने माथे पर 1008 कलश लिए माताएं बहने फुलसराय मैदान यज्ञ स्थल से करीब सात किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए दामोदर नद पहुंची, जहां पंडित विश्वनाथ तिवारी (वाराणसी) के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करते हुए जल को कलश में भरकर पुनः सात किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए भक्ति धुन पर झूमते हुए यज्ञ स्थल में कलश को स्थापित किया । इस दरमियान जगह-जगह पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा जोरदार तरीके से स्वागत किया गया । इस जल यात्रा में मुख्य यजमान रहें शिव नारायण साहू, पत्नी बुधनी देवी, इंदर देव राम, पत्नी दुलारी देवी एवं सुनील कुमार पत्नी ग़ुलाबी देवी।

इस जल यात्रा में गांव के गणमान्य लोगों के साथ बड़ी तादाद में महिला- पुरुष और समिति के तमाम पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।
वहीं क्षेत्र के समाजसेवी विजय मेवाड़ सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने इस आठ दिवसीय भव्य कार्यक्रम के आयोजन करने वाले यज्ञ समिति की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि का आगमन होता है ।
वही आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि साहू और मौजूद कमेटी के लोग व पंडित ने इस यज्ञ के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए इससे मिलने वाले लाभ के बारे में बताया ।


इस कलश यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष रवि साहू, सचिव तेजेंद्र राम, कोषाध्यक्ष डॉ चंद्रनाथ बेदिया कीस्टो राम, मुख्य संरक्षक सुनील कुमार, संरक्षक इंद्रदेव राम, कपिल देव प्रसाद साहू, शिव नारायण साहू, संयोजक संजय साहू, राजू बेदिया, उपाध्यक्ष सुरेंद्र साहू, रामदेव कुमार, महासचिव तीजलाल, दीपक ठेकेदार, संयुक्त सचिव महावीर साहू, उपसचिव सीता राम सीता लक्ष्मण हरेंद्र गोविंद जी
सुरेंद्र,अधिवक्ता कपिल साहू, तिजलाल, जोगेंद्र, दीपक, सीताराम, रामदेव, सीटन, राजू, रविंद्र साहू, शिवचंद्र बेदिया, रमेश कुमार, संजय, नागेश्वर, संजय साव, महावीर साव, कोलेश्वर, त्रिलोकी साव अधिवक्ता राजेश कुमार, निशांत कुमार, हरेंद्र,
वही महिलाओं में अध्यक्ष रेखा देवी, उपाध्यक्ष पूनम देवी, सचिव पिंकी देवी, उप सचिव सोनी देवी, कोषाध्यक्ष रुबन्ति देवी, कार्यकारिणी सदस्य गुलाबी देवी, विनीता देवी, फुल कुमारी देवी, सुमन देवी, बुधन देवी, दुलारी देवी, उषा देवी, वीणा देवी, सुनीता देवी, ललिता देवी, उर्मिला देवी, मनी देवी, कमली देवी, सोनामती देवी, त्रिशला देवी, रिंकू देवी, बिषणी देवी, बिलासपुर देवी, गीता देवी, लक्ष्मी देवी, आरती देवी, गुड़िया देवी देवी, जयमनी देवी, सावित्री देवी, शीला देवी आदि सदस्यगण का सराहनीय योगदान रहा ।

21 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को भव्य कलश यात्रा से प्रारंभ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के 28 फरवरी तक चलने वाले भव्य धार्मिक कार्यक्रम इस प्रकार से ……
22 फरवरी पंचांग पूजन एवं आरती, हवन आदि।

दिनांक 23 से 26 तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ पूजन एवं हवन।

27 फरवरी को पूर्णाहुति, ब्राह्मण भोज एवं विदाई कार्यक्रम ।

अंतिम दिन 28 फरवरी को भव्य भंडारे के उपरांत देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा भव्य भक्ति जागरण की प्रस्तुति ।

श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, ग्राम फुलसराय समिती आप सभी श्रद्धालुगण से आग्रह करता है, कि आप ईस महायज्ञ में सम्मिलित होकर इस यज्ञ को सफल बनाएं और पुण्य के भागी बने ।

nanhe kadam hide