आजसू पार्टी पर कांग्रेस ने लगाया मतदाताओं को भ्रमित और प्रभावित करने का आरोप ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया आरोप ।
कहां आजसू पार्टी रामगढ़ विधानसभा में चूल्हा प्रमुख के नाम पर मतदाताओं को भ्रमित और प्रभावित करने का कर रही है काम ।
जिला निर्वाची पदाधिकारी से इस संदर्भ में कार्रवाई करने का किया मांग।
रामगढ़ : कांग्रेस कमेटी रामगढ़ जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि रामगढ़ 23 विधानसभा के लगभग सभी प्रखंडों से सूचना है कि प्रधानमंत्री आवास, लाल कार्ड, हरा कार्ड, वृद्धा पेंशन, कृषि कर्ज माफी और लोन दिलवाने व गैरमजरूआ भूमि का रसीद कटवाने, बिजली बिल माफ करवाने का आश्वासन आजसू पार्टी द्वारा दिया जा रहा है जिससे मतदाताओं को प्रभावित प्रभावित किया जा रहा है, पर्याप्त आदर्श आचारसंहिता का उल्लंघन है ।