जिले के सिदो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने दी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं*
आगामी रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के दौरान सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की
जिला स्तरीय विभिन्न कार्यालयों द्वारा निकाली गई झांकी
रामगढ़: 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने जिले के सिधो-कान्हो मैदान से सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी।गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने सर्वप्रथम अपने आवासीय कार्यालय में झंडारोहण किया जिसके उपरांत उन्होंने सिदो कान्हू मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लिया।
*जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे ने परेड का निरीक्षण किया। जिसके उपरांत उपायुक्त ने झंडारोहण किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित सभी को 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आज ही के दिन सन 1950 में हमारे देश का संविधान प्रभावी हुआ व इसके साथ ही एक स्वतंत्र गणतंत्र की स्थापना का हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों का सपना साकार हुआ। हमारे संविधान की प्रस्तावना, भारत के नागरिक के रूप में हमारा देश के प्रति अधिकार व कर्त्तव्यों को रेखांकित करते हुए एक ऐसे समतामूलक देश की आधारशीला रखता है, जिसमें सभी को न्याय, स्वतंत्रता, समता का बराबर अवसर प्राप्त हो। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी के द्वारा देश के निर्माण में अपने योगदान को और मजबूत करने का संकल्प लेने तथा एक नागरिक के रूप में अपने उत्तरदायित्वों को पुनः दोहराने का अवसर भी है। प्रशासन व सरकार द्वारा सभी नागरिकों के लिए, विशेष रूप से पिछड़े व वंचित लोगों को प्राथमिकता देते हुए, सभी के विकास के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं।*
*शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, कृषि, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों के माध्यम से आधारभूत सुविधाएँ लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में सभी को शिक्षा उपलब्ध हो, इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु स्कूलों में आधारभूत संरचनाएँ, अतिरिक्त भवन, शौचालय, बेंच-डेस्क, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, बच्चों के सुरक्षा को देखते हुए जिलान्तर्गत 42 विद्यालयों में चाहरदिवारी निर्माण के लिए DMFT एवं जिला अनावद्ध निधि से स्वीकृति प्रदान की गयी है।*
*स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से निर्माण कराये गये 100 बेड की क्षमतायुक्त नये सदर अस्पताल भवन आम लोगों के लिए उपलब्ध है। पूर्व में रामगढ़ जिले में नवजात शिशु मृत्यु दर अधिक था, इसे कम करने के लिए सदर अस्पताल SNCU में नये उपकरणों का DMFT मद से क्रय कर अधिष्ठापित कराया गया है। जिसकी सहायता से अब तक कुल 371 नवजात शिशुओं का सफलतापूर्वक ईलाज किया जा चुका है। साथ ही, सदर अस्पताल, रामगढ़ एवं अन्य सरकारी चिकित्सा केन्द्रों के लिए लगभग 6.5 करोड की लागत से नये मशीनों/उपकरणों का क्रय किया गया है। जिससे लोगों का बेहतर ईलाज हो पा रहा है। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माण्डू का जीर्णोद्धार कार्य कराया गया है।*
*समाज कल्याण द्वारा रामगढ़ जिले में संचालित सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को आवश्यक पोषाहार उपलब्ध कराये जा रहे है। साथ ही, DMFT मद से 14 नये आँगनबाड़ी के भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावे 31 आँगनबाड़ी जीर्णोद्धार कार्य की स्वीकृति प्रदान की गयी है।*
*कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 56771 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 12.78 करोड़ रुपये की छात्रवृति प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 561 बीमार व्यक्तियों के बीच 29 लाख रूपये उनके बैंक खाता में भुगतान किया गया है। साथ ही, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन ऋण योजना के तहत 53 आवेदकों के बीच कुल 1.40 करोड रूपये उपलब्ध कराया गया है।*
*प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत अबतक रामगढ़ जिला में कुल 14213 लक्ष्य के विरूद्ध 19071 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसमें कुल 247.42 करोड़ रूपये व्यय हुए हैं। शेष आवासों को पूर्ण करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत् रामगढ़ जिले को प्राप्त लक्ष्य 1405 आवास के विरूद्ध 1062 आवासों का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। जिसमें लगभग 9.60 लाख रूपये व्यय हुए है।*
*मनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में कुल 37563 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 17.25 लाख मानव दिवस का सृजन हुआ। अब तक 2201 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, वर्तमान वित्तीय वर्ष में मनरेगा के 7433 योजनाओं को पूर्ण किया गया है।*
*राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 299 सखी मण्डलों का गठन किया गया है व बैंकों के द्वारा इन महिला समूहों को कुल 51.55 करोड रूपये हस्तानान्तरित की गयी है। साथ ही इस वित्तीय वर्ष में 2365 सखी मण्डलों को बैंको से Credit Linkage कराया गया है। महिला ग्राम संगठनों द्वारा छात्र-छात्राओं के ड्रेस का निर्माण कर आपूर्ति की जा रही है।*
*श्रम विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं में विभिन्न कार्य किये जा रहे है। रामगढ़ जिलानतर्गत ई श्रम पोर्टल पर अब तक कुल 248576 तथा प्रवासी मजदूर अधिनियम के तहत् 335 श्रमिकों को निबंधन कराया गया है। साथ ही, झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा निर्माण सेफ्टी किट योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, मेधावी पुत्र पुत्री छात्रवृति योजना, अंत्योष्टि सहायता योजना, झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु / दुर्घटना सहायता योजना सहित अन्य योजनाओं को श्रमिकों को लाभान्वित किया जा रहा है।*
*कृषि विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में 18735 किसानों को कुल 24.47 करोड स्वीकृत की गयी है। साथ ही, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिले के कुल 8496 कृषकों द्वारा e-KYC कराया गया है। PM-KISAN के तहत 54176 किसानों का जोड़ा गया है।*
*पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1635 लाभुकों को कुल 2.75 करोड रूपये का अनुदान किया गया है। साथ ही, जिले के सभी 125 पंचायतों में दो दिवसीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर का अयोजना किया गया, जिसके प्रथम चरण में कुल 49116 पशु चिकित्सा कार्य किया गया। इसके अलावे पशुओं में होने वाले गंभीर बीमारियों के विरूद्ध टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक कुल 72797 जानवरों को टीकाकरण किया गया है।*
*स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह जिला पूर्व में “खुले में शौच से मुक्त ” है। एक भी घर बिना शौचालय के नहीं रहे, इस अभियान के तहत पूरे जिले में फिर से घर-घर सर्वे कराते हुए लगभग 12000 नये शौचालय का निर्माण, उन लोगों के लिए किया जा रहा है, जिनका पूर्व में किसी कारण से शौचालय उपलब्ध नहीं हो सका था। सभी लोगों को शौचालय का उपयोग करने व अपने आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, कूड़ा-कचरा प्रबंधन आदि पर ध्यान देते हुए, एक स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रामगढ़ की स्थापना में अपना सहयोग देना है।*
*रामगढ़ जिला में पर्यटन की आपार संभावनाएँ हैं। पतरातू तथा रजरप्पा जैसे राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल यहाँ अवस्थित है पतरातू में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु एक Lake Resort व Tourist Complex शुरू किया गया है, जहाँ पर झारखण्ड ही नहीं, अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में सैलानी आते है। आने वाले समय में रामगढ़ देश के प्रमुख पर्यटक स्थानों में शामिल हो, इसके लिए Planned तरीके से कई योजनाएँ चालू की जा रही है।*
*राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत् विभिन्न पेंशन योजनाओं में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में लाभुकों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 27585 के विरूद्ध 27281 लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है तथा राज्य प्रायोजित योजनाओं में 59861 लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है। इस प्रकार राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में कुल 87142 पेंशनधारियों को माह जनवरी 2023 तक 1000.00 रूपये की दर से भुगतान किया जा चुका है। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिलान्तर्गत निर्धन, दिव्यांग, विधवा, भूमिहीन, निःसहाय वृद्ध वृद्धा एवं भिक्षुको के बीच कम्बल का वितरण किया गया है।*
*जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था के क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया जा रहा है व अपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई तथा जीरो टोलरेन्स की नीति के तहत शान्तिपूर्ण व भयमुक्त माहौल सभी को प्राप्त हो सके, इसके लिए प्रशासन व पुलिस सदैव कृतसंकल्प है।*
*जिले के समग्र विकास के लिए सभी जिलावासियों का प्रशासन को पूरा सहयोग व समन्वय लगातार मिल रहा है, जिसके लिए मैं आप सबों का आभार व्यक्त करती हूँ। विभिन्न Social Media माध्यमों, Twitter, Facebook, Whatsapp आदि द्वारा लोग अपने सुझाव शिकायतें समस्याएँ लगातार जिला प्रशासन को बताया जा रहा है व प्रशासन द्वारा उसका निष्पादन किया जा रहा है।*
*आज के इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आईये हम सब पुनः संकल्प लें कि संविधान की मूल भावना को केन्द्र में रखते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। महान स्वतंत्रता सेनानियों व राष्ट्र निर्माताओं को आज के अवसर पर हम सभी श्रद्धापूर्वक नमन कर स्मरण करते हैं। आगामी रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 के मद्देनजर कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों से उपचुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।*
*गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिधो- कान्हो मैदान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रामगढ़ एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के छात्र एवं छात्राओं के बैंड समूह द्वारा बेहद आकर्षक प्रस्तुति दी गई। जिसके उपरान्त जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा कार्यालय, स्वास्थ्य कार्यालय, कल्याण कार्यालय, समाज कल्याण कार्यालय, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला खनन कार्यालय, जेएसएलपीएस रामगढ़, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं नगर परिषद रामगढ़ के द्वारा झांकि का प्रदर्शन किया गया।*
*कार्यक्रम के दौरान परेड में बेहतरीन प्रदर्शन कर सीआईएसएफ ने प्रथम, उच्च विद्यालय कोइरीटोला रामगढ़ ने द्वितीय एवं डिवाइन ओंकार मिशन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही बैंड प्रस्तुति में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रामगढ़ की छात्राओं ने प्रथम एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।*
*झांकियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ को प्रथम जिला शिक्षा कार्यालय को द्वितीय एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय रामगढ़ को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।*
*74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद सिंह की आश्रिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन श्री कमल किशोर बगड़िया ने किया।कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी, अधिकारी, विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मियों सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।*