Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

ज्ञान महिला समिति ने वार्ड नंबर चार की गरीब और असहाय लोगो के बीच किया वस्त्र का वितरण ।

Ramgarh/Newslens: रामगढ़ छावनी परिषद वार्ड संख्या चार के पारे बस्ती में ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने बढ़ती ठंड को देख गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगो को चिन्हित कर उनके बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया। इस नेक कार्य मे वार्ड नंबर चार के वार्ड सदस्य कैलाश मुंडा उर्फ चंदन मुंडा शामिल हुए अउ सैकड़ों की संख्या में मौजूद गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया ।

ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने कहा कि सैकड़ों
असहाय महिलाओं, पुरुष व बच्चे के गर्म कपड़े का वितरण किया गया जिससे इनलोगो को ठंड से निजात मिल पाए साथ ही विनोद जयसवाल ने कहा कि जब तक ठंड रहेगा तब तक कंबल बांटने का कार्य जारी रहेगा।