Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

रामगढ़ इंजिनयरिंग कॉलेज में हुआ एडवांस ऑप्टिमाइज़ेशन तकनीकों और अनुप्रयोगों पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

रामगढ़ : शनिवार को रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा दो दिवसीय एडवांस ऑप्टिमाइज़ेशन तकनीक और एप्लीकेशन पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का अयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिल्ली निर्वाचन क्षेत्र विधायक सुदेश महतो ) व विशिष्ट अतिथि- डॉ. विजय पाण्डेय सहित जेयूटी के भाइस चान्सेलर, मेजबान प्राधिकरण के अध्यक्ष- डॉ बी बी चट्टोपाध्याय, डॉ नजमुल इस्लाम ने एडवांस ऑप्टिमाइज़ेशन तकनीक और एप्लीकेशन का विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरवात की। इससे पूर्व मुख्य अतिथिओ का बुके, शॉल देकर सम्मानित किया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज रामगढ़ सहित मलेशिया और मरक्को के विश्वविद्यालयो ने हिस्सा लिया। इधर मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज रामगढ़ बहुत ही कम समय में अपनी एक पहचान बनाई है। साथ ही, आप सब राष्ट्र के भविष्य है। सभी लोग मिलकर नित नई खोज करे और राष्ट्र को विज्ञान की माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। साथ ही, इस तरह के सम्मेलन से छात्रों को कई नई तकनीकों की जानकारी मिलेगी जिससे की स्टूडेंट्स और बेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगे। मौके पर मेजबान संस्थान की प्राचार्य- डॉ. शरबानी रॉय, एओटीए-23 की आयोजन समिति अरुणाभ दत्ता, सुगन अभिषेक, पल्लब दास, सिकंदर, डॉ.चंदन राज सहित कई अन्य मौजूद थे।