Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत भुताही के निकट महिला का अर्द्ध जला शव मिला, पुलिस जांच में जुटी, एसडीपीओ पहुंचे

मांडू :  जिला में पिछले कुछ दिनों से अपराध और अपराधी की गतिविधियों में तेजी आई है। जिला के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत भुताही के समीप टिस्को कंपनी द्वारा बनाए गए हवाई अड्डा के निकट झाड़ी के समीप बुधवार के सुबह पुलिस ने एक विवाहित महिला का अर्द्ध जला हुआ शव बरामद किया है। महिला की उम्र लगभग 23 वर्ष की होगी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि महिला की अन्यत्र हत्या कर हवाई अड्डा स्थित डंपिंग यार्ड के निकट जलाने का काम किया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता और थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह फौरन घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने बताया कि षव की हालत देखकर अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। इसके लिए उन्होंने जिले के विभिन्न थानों को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने षव के कपड़ों को देखते हुए उपरोक्त महिला को अच्छे परिवार से ताल्लुक रखने की जानकारी दी। कहा कि घटनास्थल से एक माचिस बरामद हुआ है। फिल्हाल पुलिस शव का पोस्र्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है। बताया गया कि दो दिनों तक शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा। शव की पहचान नहीं होने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इधर मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।