Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

गोला के बेटूलकला पंचायत में शिवलिंग की पुनः स्थापना को लेकर कलश यात्रा का आयोजन

कलश यात्रा में शामिल हुईं सिमरन राजीव जयसवाल
गोला(रामगढ़)।आज गोला प्रखंड के बेटूलकला पंचायत के बंदरचूंवा स्थित बड़ा सयाल पहाड़ में शिवलिंग पुनः स्थापना को लेकर बेटूलकला के गोमती नदी से कलश यात्रा प्रारंभ हुई। जिसमे सिमरन राजीव जयसवाल उपस्थित हुई।कलश यात्रा के दौरान गांव की महिलाएं ओर छोटी छोटी बच्चियों ने अपने सर पर कलश लेकर निकली और गांव के मंदिरों का भ्रमण करते हुए पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर में यात्रा खत्म हुई. इस दौरान हर हर महादेव ओर जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजामयन रहा इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय रहा. विदित हो की विगत दिनों कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बड़ा सयाल पहाड़ स्थित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस मामले की सूचना कुछ ग्रामीणों ने बीजेपी रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल को दी थी। तत्पश्चात राजीव जायसवाल ने ग्रामीणों के साथ हजारीबाग सदर के विधायक मनीष जायसवाल को इससे अवगत कराया था। जिसके हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने गोला बेटूलकला आकर ग्रामीणों को शिवलिंग भेंट की थी। उसी के निमित आज मंदिर शुद्धिकरण को लेकर ग्रामीणों ने कलश यात्रा निकाली इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल को शामिल होना था। किंतु कुछ कारणों से वे इस कार्यक्रम में शामिल नही हो सके। उन्ही के निर्देशानुसार इस कलश यात्रा में सिमरन राजीव जयसवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। बेटूल पहुंचने पर जितेंद्र चक्रवर्ती के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही सिमरन राजीव जयसवाल ने कहा कि ये तो हमारी संस्कृति है कि किसी भी शुभ कार्य से पहले कलश का पूजन किया जाता है।कलश में समस्त नदियों, सागर और देवताओं का वास होता है. इसके पूजन से समस्त देवताओं का पूजन हो जाता है। इस मौके पर कमेटी के महेंद्र प्रसाद, दिवाकर चक्रवर्ती, संतोष तिवारी, प्रदीप महतो, बबली सिंह, प्रितम झा, बिक्की महतो, सीएम महतो, सनू सोनी, राहुल पासवान, सचिन करमाली , सुकेंद्र कुमार, महेश कुमार, टिकेंद्र महतो, देवा महतो, मंजू देवी, प्रिया देवी उपस्थित थे.