Logo
ब्रेकिंग
अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जा... छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची न... ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया!

मंजू मोटर, रेनॉल्ट शोरूम के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन ।

मंजू मोटर, रेनॉल्ट शोरूम के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन ।रामगढ़ : रक्तदान महादान क्योंकि इसी से मिलता है जीवनदान और इसी महान उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए देश की ख्याति प्राप्त चार पहिया निर्माता कंपनी ( रेनॉल्ट ) के रामगढ़ जिले के अधिकृत विक्रेता मंजू मोटर्स की टीम के तत्वधान में लहू बोलेगा संस्था, रांची और सदर अस्पताल रामगढ़ टीम के खासा सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें 02 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और युवकों ने रक्तदान किया ।

जनमानस की सेवा हेतु किए जा रहे इस नेक कार्य को सफल बनाने बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन और सिविल सर्जन प्रभात कुमार के अलावे रामगढ़ के प्रमुख व्यवसाय लोकेश बगड़िया, मंजू मोटर के डायरेक्टर सरद चौधरी, रामगढ़ ब्लड बैंक की h.o.d. रेनू मौजूद हुई और विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए इस कार्य के आयोजक का हौसला अफजाई करते हुए नेक कार्य की सराहना की ।
कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व रेनॉल्ट शोरूम रामगढ़ के अलाउद्दीन खान और उनके सहयोगियों ने तमाम आगंतुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।
एसडीओ जावेद हुसैन ने कहा कि इस रक्तदान शिविर से जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकेगी और ऐसे कार्य समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करते हैं और समाज के हर वर्ग को ऐसे सामाजिक कार्य में हिस्सा लेना चाहिए ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में जूझ रहे लोगों की मदद की जा सके और किसी भी व्यक्ति की रक्त की कमी के कारण मृत्यु ना हो ।