Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के पदाधिकारियों ने कार्यालय जाकर सम्मानित किया ।

रामगढ़ :  आज 22 दिसंबर को पुराना रामगढ़ समाहरणालय के भविष्य निधि कार्यालय रामगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली के पदाधिकारियों ने बुके प्रदान कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार कश्यप, जिला संयोजक श्याम किशोर महतो, संगठन सचिव जतरू महतो,अध्यक्ष झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ पन्नालाल राम संयुक्त रूप से भविष्य निधि कार्यालय में जाकर कार्यालय जिला कार्यालय पदाधिकारी श्रीमती मंजू शोभा एका,प्रधान लिपिक मोहम्मद फैजानुन हक,लिपिक कंप्यूटर ऑपरेटर आसिफ जमील को पुष्प गुछ और बुके उनका अभिनंदन और सम्मान किया। इस अवसर पर रामगढ़ जिला सहसंयोजक सीताराम साव,लवकुश मेहता, पुलिस विभाग सहसंयोजक दिनेश कुमार महतो, पमपम कुमार ,दिनेश सुमन, तपेश्वर साव, विजय राम, मेघनाथ महतो ,राजू रविदास आदि इस सम्मान समारोह में उपस्थित हुए। इस सम्मान समारोह में डॉ सुनील कुमार कश्यप ने कहा कि हम लोग कर्मचारियों की एकता ही झारखंड में पुरानी पेंशन प्राप्त होने जा रही है। भविष्य में भी इसी तरह की एकता बरकरार रखेंगे तो निश्चित रूप से किसी भी तरह का समस्या अगर आपके सामने आती है तो संगठन उसके लिए चट्टानी एकता के साथ उस लड़ाई को लड़ेगा मुकाम तक पहुंचने का काम करेगा। आज भविष्य निधि कार्यालय रामगढ़ के तीनों पदाधिकारियों को तहे दिल से आभार प्रकट किया। आज कार्यालय के कार्यालय पदाधिकारी श्रीमती मंजू शोभा एका ,प्रधान लिपिक मोहम्मद फैजानुल हक और कंप्यूटर ऑपरेटर आशिफ जमील ने इसकी जानकारी दी। रामगढ़ कार्यालय के भविष्य निधि कार्यालय में पुरानी पेंशन से संबंधित कार्य 97% हो चुका है।इसमें कुल 1974 इम्पलाई है। आज तक सभी विभागों के 1767 इम्पलाई का भिडियो के द्वारा जीपीएफ ऑफिस रामगढ़ को ऑनलाइन भेजा जा चुका है।तीनों को संयुक्त रूप से संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। इसके लिए साधुवाद, आभार व्यक्त किया।