Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

रामगढ़ के बिजुलिया में हुए गोलीकांड का रामगढ़ पुलिस ने किया खुलासा ।

रामगढ़ के बिजुलिया में हुए गोलीकांड का रामगढ़ पुलिस ने किया खुलासा ।

ठेकेदार देवांशु साहा पर फायरिंग करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

पकड़े गए अपराधियों के पास से एक यूएसए मेड पिस्टल, पांच गोली, सात मोबाइल, एक बाइक समेत एक बैग किया बरामद ।

पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे की स्पेशल टीम ने गोली कांड का खुलासा कर चार अपराध कर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर हासिल की बड़ी सफलता ।

संवेदक और व्यवसायियों में व्याप्त डर का हुआ खात्मा ।

पतरातू में हरदेव कंस्ट्रक्शन साइट पर गोलीबारी के मामले में भी एक अपराधी को किया गिरफ्तार । उनके पास से गोली के साथ देशी कट्टा, एक खोखा और एक बाइक बरामद ।

रामगढ़ : शहर के प्रसिद्ध ठेकेदार व समाजसेवी देवांशु साहा पर बीते 08 दिसंबर हुइ फायरिंग के मामले में रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना को अंजाम देनेवाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है। अभियुक्तो के पास से एक मेड इन यूएसए ऑटोमेटिक पिस्टल, पांच गोली, सात मोबाइल, एक काले रंग की पल्सर बाइक और एक पिठ्ठू बैग बरामद हुआ है। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
वहीं बीते छह दिसंबर को पतरातू में हरदेव कंस्ट्रक्शन की साइट पर गोलीबारी के मामले में भी एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक देशी कट्टा, दो मोटर साइकिल और एक खोखा बरामद हुआ है।

रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि बीते 08 दिसंबर को बिजुलिया रेलवे ओवरब्रीज के पास अज्ञात अपराधकर्मीयों के द्वारा विकास नगर निवासी देवांशु साहा को जान मारने के नियत से उनकी कार के ऊपर गोलीबारी कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था । जिसपर एसपी के निर्देश पर रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया और लगातार छानबीन और अनुसंधान करते हुए कांड में संलिप्त चार अपराधकर्मियोंयों को गिरफ्तारी किया गया है। शेष अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है। कांड में गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकारोक्ति बयान मे अपराध स्वीकार किया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर इस घटना में प्रयुक्त हथियार को कुज्जू ओपी क्षेत्र के आराकांटा सात नम्बर कॉलोनी से बरामद कर विधिवत जप्त की गयी है। जिस संबंध में कुज्जू ओपी में अलग से प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

ये अभियुक्त हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में  गोलू कुमार वर्मा (23 वर्ष) पिता किशोरी वर्मा थाना चौक थाना जिला-रामगढ़।

मिलन तुरी (23 वर्ष) पिता-लखन तुरी सा गिद्दी वाशरी कॉलोनी थाना गिद्दी जिला- हजारीबाग ।

ध्रुव उरांव (19 वर्ष) पिता बहादुर उराव साध-आराकाटा का नम्बर कॉलोनी थाना माण्डू (कुज्जू) जिला-रामगढ़ और सुरज साव (21 वर्ष) पिता बिनोद साव निवासी  दिगवार थाना-माण्डू (कुज्जू) जिला-रामगढ़ शामिल है।

हरदेव कंस्ट्रक्शन की साइट पर फायरिंग के मामले में भी एक गिरफ्तार

इसके अलावे पतरातु थाना क्षेत्र के हरदेव कन्स्ट्रक्शन में गोलीबारी की घटना को लेकर में पतरातु थाना में दर्ज कांड स०-222 / 22 दिनांक 0612-22 धारा-386/387/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। इस घटना में पाण्डेय गिरोह के सदस्य गुड्डू राजवंशी उर्फ किष्टो उम्र 27 वर्ष पिता स्व. राम स्वरूप राजवंशी पता- शहीद चौक पतरातु थाना पतरातु जिला-रामगढ़  को गिरफ्तार किया गया है। जिसके निशानदेही पर कांड में प्रयोग किये गये हथियार एवं मोटर साईकिल को बरामद कर जप्त किया गया है।

छापामारी दल में ये रहे शामिल।

रामगढ़ थाना कांड संख्या 309 / 22 के छापेमारी अभियान में पुअनि रघुनाथ सिंह, रामगढ़ थाना, पुअनि सोनु कुमार, रजरप्पा थाना, पुअनि शशि प्रकाश, रामगढ़ थाना, पुअनि अफजल अंसारी यातायात थाना रामगढ़, पुअनि प्यारे हसन, रामगढ़ थाना और रामगढ़ थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे। वहीं पतरातू थाना कांड संंख्या -222 / 22 छापेमारी दल में पुअनि गौतम कुमार थाना प्रभारी पतरातु, पुअनि अमित कुमार पतरातु थाना,  पुअनि सोनु कुमार साहू पतरातु याना, मयंक प्रसाद भुरकुण्डा ओपी सहित पतरातु थाना के सशस्त्र जवान शामिल रहे।