रामगढ़ के बिजुलिया में दो बाइक की भीषण टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल।
रामगढ़: रामगढ़ शहर के बिजुलिया में गुरुवार की दोपहर 11 बजे के लगभग 2 बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि तेज रफ्तार से चल रहे दोनों बाइक के टकराने से बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं। युवकों के सर पर गंभीर चोट लगी है।
उन्हें तत्काल नजदीक के के.जी.टी. अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में आदित्य कुमार सिंह, मणिकांत सोनी और राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं।