ठंड के मद्देनजर उपायुक्त ने किया रामगढ़ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण ।
आश्रय गृह के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश ।
बिजुलिया स्थित लेप्रोसी कॉलोनी में गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच किया कंबलों का वितरण।
रामगढ़: ठंड के मद्देनजर बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने रामगढ़ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छतरमांडू स्थित नगर परिषद रामगढ़ के आश्रय गृह का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों को आश्रय गृह के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा गरीब व जरूरतमंद लोगों को सुविधाएं देने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने सड़क किनारे अथवा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर सो रहे लोगों को ठंड से बचाने हेतु उन्हें आश्रय गृह में लाकर रखने का निर्देश दिया साथ ही उपायुक्त ने आश्रय गृह के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर व बैनर आदि लगाने का निर्देश दिया। आश्रय गृह के उपरांत उपायुक्त ने रामगढ़ शहर के बिजुलिया स्थित लेप्रोसी कॉलोनी का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं के माध्यम से उन्हें मिल रहे लाभ की जानकारी ली। साथ ही उपायुक्त ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को देने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने बड़ी संख्या में लोगों के बीच गर्म कंबलों का वितरण किया। इसके साथ ही उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन, मिलोनी क्लब सहित अन्य क्षेत्रों का भी निरीक्षण कर गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया। निरक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, अंचल अधिकारी रामगढ़ श्री सुधीर कुमार, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।