Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान

रामगढ़ विधायक ममता देवी रामगढ़ छावनी परिषद की बैठक में हुई शामिल।

रामगढ़ शहर के लचर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग किया
अभिलंब नए उप नियम को लागू करें छावनी परिषद: ममता देवी

रामगढ़: छावनी परिषद रामगढ़ की मासिक बैठक में विधायक श्रीमती ममता देवी ने छावनी परिषद को रामगढ़ की समस्याओं से अवगत करते हुए कहा है कि पूरे रामगढ़ छावनी क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था बिल्कुल लचर है। जिसको तत्काल सुधार करते हुए योजनाबद्ध तरीके से सफाई कार्य सभी वार्ड में चलाए जाए।विधायक ने वार्ड नंबर 7 और 8 के अंश भाग को प्रतिबंध से मुक्त करने की बात कही।
रामगढ़ छावनी क्षेत्र में अभिलंब नए भवन उप नियम को लागू करने की मांग किया। रामगढ़ में टाउन हॉल के निर्माण के लिए स्थल चयनित करने की बात कही। साथ ही वाटर सप्लाई फेज 2 के कार्य में तीव्रता लाने की बात कही है।ताकि जल्द से जल्द वार्ड नंबर 7 ,वार्ड नंबर 1 ,एवं वार्ड नंबर 2 का नई सराय मैं पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति आरंभ किया जा सके ।
विधायक ने कई विकास के कार्यों के लिए भी परिषद की बैठक मैप प्रस्ताव दिया है। जिसमें :
वार्ड नंबर 3 में दुसाध मोहल्ला के हनुमान मंदिर से पंचवाहनी मंदिर तक सड़क की मरम्मतकरण,वार्ड नंबर 4 में कोइरी टोला मध्य विद्यालय से लेकर पूर्णी मंडप कल भट्ट तक भाया न्यू कॉलोनी बगीचा होते हुए पथ के दोनों तरफ pevar ब्लॉक कार्य करने,गोला रोड चट्टी बाजार में सड़क के दोनों किनारे नाला का चौड़ीकरण करने ताकि दुसाध मोहल्ला एवं सौदागर मोहल्ला को जलजमाव की स्थिति से बचाया जा सके।
वार्ड नंबर 4 मे एमएमटी ग्राउंड के पीछे नए आवासीय परिसरों के नाली के गंदे पानी की निकासी के लिए योजनाबद्ध तरीके से पूरे कॉलोनी क्षेत्र में नाली का निर्माण कराने,वार्ड नंबर 7 के पोचर में बंजारी मंदिर के पीछे बने नए आवासीय कॉलोनियों मैं नाली के गंदा पानी के निकासी के लिए योजनाबद्ध तरीके से नाली का निर्माण कराने की बात कही।
वार्ड नंबर 6 में टायर मोड़ से जारा बस्ती की तरफ जाने वाली बरसात के पानी की निकासी के लिए पक्का नाली बनाकर आउटलेट तैयार करने का कार्य शुरू करने की मांग की।
वार्ड नंबर 8 के पंजाबी मोहल्ला में खंडेलवाल गली में नो वाटर जोन होने के कारण पेयजल आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। ब्लॉक में प्रोफेसर राजकुमार सिंह के घर से चर्च होते हुए लालबाबू साह के घर तक कवर्ड नली एवं पीसीसी पथ का निर्माण की बात कही। वार्ड नंबर 5 बाजारटांड में शनिचर बाजार के पीछे अनुसूचित जाति वर्ग के अत्यंत गरीब लोग निवास करते हैं। जहां पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रस्ताव दिया है। विधायक ने कहा की आवश्यकता होने पर इन कार्यों के लिए डायरेक्टर जनरल डिफेंस स्टेट नई दिल्ली से वार्ता कर फंड की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।

nanhe kadam hide