Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई डीएलसीसी की बैठक, जिला का संभाब्यतायुक्त साख योजना 2023-24 का विमोचन।

रामगढ़: जिला समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 30 सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही की जिला स्तरीय डीएलसीसी की बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सबसे पहले पूर्व की बैठकों में दिए गए निर्देशों के प्रति हुए कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही की उपलब्धियों का बैंकवार मूल्यांकन, सीडी रैशियो, पीएमईजीपी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को केसीसी ऋण से आच्छादित करने, डेयरी, पोल्ट्री, फिशरी किसानों के लिए वर्किंग कैपिटल राशि केसीसी के तहत उपलब्ध कराने आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान डीडीएम नाबार्ड श्री उपेंद्र कुमार साह द्वारा क्षेत्र विकास योजनाओं जैसे गव्य विकास, बकरी पालन परियोजनाओं के संबंध में किए जा रहे कार्यो तथा उपलब्ध सब्सिडि की जानकारी दी गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने स्तर से सुनिश्चित करें कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। इसके साथ ही उन्हें उनके कार्यों हेतु विभिन्न प्रकार के ऋण भी उपलब्ध कराया जाए ताकि समाज में एक बेहतर बदलाव आ सकें। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने वर्ष 2023-24 के लिए रामगढ़ जिला का संभाब्यतायुक्त साख योजना का शुभारंभ किया गया। जिला के लिए 1229.80 करोड़ के संभाब्यता का आकलन किया गया हैं जिसमे कृषि हेतु 464.15 करोड़, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए 540.05 करोड़ , शिक्षा के लिए 27.32 करोड़ , आवास के लिए 37.91 करोड़, एसएचजी/ जेएलजी के लिए 132.25 करोड़ के संभाव्यता का आकलन किया गया हैं। बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ आरबीआई से एलडीओ, एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड, जेएसएलपीएस के डिपीएम, आत्मा परियोजना निदेशक, जिला गव्य पदाधिकारी के साथ साथ विभिन्न बैंक के जिला समन्वयक तथा ब्रांच मैनेजर उपस्थित थे।

nanhe kadam hide