Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

चितरपुर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता व क्विज का हुवा आयोजन।

चितरपुर : महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता व क्विज का आयोजन शैक्षणिक कार्यक्रम समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया उसके बाद प्राचार्या डॉ संज्ञा ने उपस्थित सभी लोगों को प्रस्तावना का पाठ करते हुवे शपथ दिलाया। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुवे प्राचार्या डॉ संज्ञा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस मनाए जाने का निर्णय प्रशंसनीय कदम है। लोकतंत्र में संविधान के महत्ता और सर्वोच्चता हम नागरिकों को समझना और एक दूसरे समझाना जरूरी है। तब हम भारत के लोकतंत्र को और मज़बूत बना सकते हैं। कार्यक्रम की नेतृत्व कर रहे उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो शाहनवाज ख़ान ने कहा कि भारत सरकार द्वारा देश के संविधान के बारे में नागरिकों में जागरूकता फैलाने और संवैधानिक मूल्यों का प्रचार करने के लिए 26 नवंबर 2015 को पहली बार संविधान दिवस मनाने का फैसला किया गया था। तब से प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संथाओं की जिम्मेवारी है कि किस प्रकार इस निर्णय का प्रचार प्रसार किया जाए और व्यावहारिक रूप दिया जाए। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ हीना कौसर ने भारतीय संविधान का संक्षिप्त परिचय कराने के साथ संविधान सभा के कुछ महत्वपूर्ण अनुच्छेदों को बिस्तार से बताया। क्विज प्रतियोगिता का संचालन प्रो शाहनवाज ख़ान ने किया, भाषण प्रतियोगिता का संचालन डॉ हीना कौसर ने किया और पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन प्रो ज्योति कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो ताराशंकर अग्रवाल ने किया। क्विज में स्कोरर का काम प्रो अंजू कुमारी, प्रो रेवलाल पटेल और प्रो उत्तम कुमार ने किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रो कुर्रतुलएन, प्रो अंजनी करमाली और प्रो फहमीदा नाज ने भूमिका निभाया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अर्थशास्त्र विभाग की प्रिया कुमारी, द्वितीय इतिहास विभाग के आकाश कुमार और तृतीय हिंदी विभाग की ज्योति कुमारी रहीं। क्विज प्रतियोगिता में हिंदी विभाग प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें देवांति कुमारी, उमा कुमारी, मधु कुमारी, ज्योति कुमारी, और विकाश कुमार शामिल थे। जबकि इतिहास विभाग की टीम द्वितीय और भूगोल विभाग की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया।