Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

श्रीकृष्ण विद्या मंदिर में स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण आरंभ।

रामगढ़:  श्री कृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ़ के प्रांगण में त्रिदिवसीय स्काउट एंड गाइड के तहत प्रवेशिका पद के लिए प्रशिक्षण शिविर आरंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के अध्यक्ष धनंजय कुमार “पुटूस” ने झंडोत्तोलन कर इस आयोजन का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को शारीरिक एवं प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
बच्चों ने उत्साहित होकर तन्मयता से सीखा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए स्काउट एंड गाइड से संबंधित बहुत से अनुभवों को बच्चों से साझा किया। साथ ही धनंजय कुमार “पुटूस” ने भी बच्चों को संबोधित कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षक हैदर अली शाहबाज जमील एवं गायत्री देवी ने बच्चों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल (अधिवक्ता) ने विद्यालय में बच्चों के बीच स्काउट एंड गाइड के होने वाले प्रशिक्षण पर खुशी जताई है एवम सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए यह संदेश दिया है कि इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चों में शारिरिक क्षमता का विकास तो होता ही है साथ ही साथ अनुशासनबद्ध होकर देश एवम समाज के लिये सेवा भावना भी जागृत होती है।