रामगढ़: श्री कृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ़ के प्रांगण में त्रिदिवसीय स्काउट एंड गाइड के तहत प्रवेशिका पद के लिए प्रशिक्षण शिविर आरंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के अध्यक्ष धनंजय कुमार “पुटूस” ने झंडोत्तोलन कर इस आयोजन का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को शारीरिक एवं प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
बच्चों ने उत्साहित होकर तन्मयता से सीखा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए स्काउट एंड गाइड से संबंधित बहुत से अनुभवों को बच्चों से साझा किया। साथ ही धनंजय कुमार “पुटूस” ने भी बच्चों को संबोधित कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षक हैदर अली शाहबाज जमील एवं गायत्री देवी ने बच्चों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल (अधिवक्ता) ने विद्यालय में बच्चों के बीच स्काउट एंड गाइड के होने वाले प्रशिक्षण पर खुशी जताई है एवम सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए यह संदेश दिया है कि इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चों में शारिरिक क्षमता का विकास तो होता ही है साथ ही साथ अनुशासनबद्ध होकर देश एवम समाज के लिये सेवा भावना भी जागृत होती है।
Related Posts