सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में संत रविदास की जयंती मनाई गई

Ramgarh/News lens:सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में शिशु, बाल-किशोर भारती द्वारा सन्त शिरोमणि रविदास की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह ने सन्त रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की। मौके पर उन्होंने उन्हें मानवतावादी मूल्यों के संरक्षक बताया।

साथ ही इनके जीवन से सभी को सीख लेने की प्रेरणा दी। वहीं उपप्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने सन्त रविदास को समाज का सच्चा पथप्रदर्शक बताया। ततपश्चात विद्यालय के भैया-बहनों के द्वारा उनके जीवन प्रसंग, जीवन की घटनाएं, भजन, कविता ,आदि की प्रस्तुति की गई। मौके पर आचार्य बचुलाल तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, वेदप्रकाश पांडे, आचार्या नीलम सिंह, श्रीमती गायत्री कुमारी, लखनलाल करमाली, दुर्गा प्रसाद, विदेश सिह सहित विद्यालय के तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थे।
