Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

भाकपा माले ने छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नामित सदस्य की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की । 

रामगढ़ : भाकपा माले के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को छावनी परिषद रामगढ़ के मुख्य अधीशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि परिषद की नामित सदस्य द्वारा पक्षपातपूर्ण रैवये अपनाया जा रहा है।  मुख्य अधिशासी अधिकारी को बताया गया वार्ड नंबर सात में सार्वजनिक रोड-नाली , लाईट व अन्य कार्यों को नजरअंदाज किया गया है। सार्वजनिक हित में जरूरी कार्यों को न करवाकर, एक राजनीतिक दल विशेष के लोगों के लाभ के लिए घर के सामने रोड का निर्माण करवाया जा रहा है। नामित सदस्य ने संवैधानिक पद पर रहते हुए, एक पार्टी विशेष की रैली, धरना – प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों का आयोजन में लगातार अग्रिम भूमिका में रहती है । जबकि नामित सदस्य का पद किसी भी राजनीतिक दल का नेता – कार्यकर्ता नहीं होना चाहिए । यह संवैधानिक नियमों का उल्लंघन है । इसलिए इन्हें अविलम्ब पदमुक्त किया जाए। वहीं भाकपा माले ने कई मांग रखकर पहल की मांग की। जिसमें छावनी परिषद के वार्ड नं 07 को प्रतिबंधित क्षेत्र से अविलम्ब मुक्त करने, वार्ड नं 0 7 में अधूरे पानी पाईप लाईन को अविलम्ब चालू किया जाए। बुजुर्ग जमीरा रेलवे ओभर – ब्रिज से शमशान घाट तक पीसीसी पथ का निर्माण करवाया जाए । उपर पोचरा बुधेश्वर गोप के घर से लेकर पोचरा रेलवे लाईन तक पीसीसी रोड का निर्माण किया जाए । बंजारी मंदिर के पीछे लालचंद कनौजिया के घर से लेकर उमेश कुमार के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण।  छावनी परिषद के वार्ड नंबर सात के नाली – सड़क एवं पुल – पुलिया तथा सार्वजनिक शौचालय का तत्काल निर्माण करवाया जाए।  रामगढ़ छावनी क्षेत्र के अंतर्गत विकास एवं कल्याणकारी कार्यों में अनियमितताओं पर रोक लगावों और जन- नियंत्रण हेतु जनशिकायतों पर त्वरित कार्यवाई करें। रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत असंगठित व निर्माण मजदूरों का न्यूनतम मजदूरी की गारंटी करो । प्रतिनिधि मंडल में पवन कुमार यादव, अमल घोष, दीपक गोप, लालमोहन मुंडा,पवन कुमार आदि शामिल थे।

nanhe kadam hide