Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

भाकपा माले ने छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नामित सदस्य की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की । 

रामगढ़ : भाकपा माले के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को छावनी परिषद रामगढ़ के मुख्य अधीशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि परिषद की नामित सदस्य द्वारा पक्षपातपूर्ण रैवये अपनाया जा रहा है।  मुख्य अधिशासी अधिकारी को बताया गया वार्ड नंबर सात में सार्वजनिक रोड-नाली , लाईट व अन्य कार्यों को नजरअंदाज किया गया है। सार्वजनिक हित में जरूरी कार्यों को न करवाकर, एक राजनीतिक दल विशेष के लोगों के लाभ के लिए घर के सामने रोड का निर्माण करवाया जा रहा है। नामित सदस्य ने संवैधानिक पद पर रहते हुए, एक पार्टी विशेष की रैली, धरना – प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों का आयोजन में लगातार अग्रिम भूमिका में रहती है । जबकि नामित सदस्य का पद किसी भी राजनीतिक दल का नेता – कार्यकर्ता नहीं होना चाहिए । यह संवैधानिक नियमों का उल्लंघन है । इसलिए इन्हें अविलम्ब पदमुक्त किया जाए। वहीं भाकपा माले ने कई मांग रखकर पहल की मांग की। जिसमें छावनी परिषद के वार्ड नं 07 को प्रतिबंधित क्षेत्र से अविलम्ब मुक्त करने, वार्ड नं 0 7 में अधूरे पानी पाईप लाईन को अविलम्ब चालू किया जाए। बुजुर्ग जमीरा रेलवे ओभर – ब्रिज से शमशान घाट तक पीसीसी पथ का निर्माण करवाया जाए । उपर पोचरा बुधेश्वर गोप के घर से लेकर पोचरा रेलवे लाईन तक पीसीसी रोड का निर्माण किया जाए । बंजारी मंदिर के पीछे लालचंद कनौजिया के घर से लेकर उमेश कुमार के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण।  छावनी परिषद के वार्ड नंबर सात के नाली – सड़क एवं पुल – पुलिया तथा सार्वजनिक शौचालय का तत्काल निर्माण करवाया जाए।  रामगढ़ छावनी क्षेत्र के अंतर्गत विकास एवं कल्याणकारी कार्यों में अनियमितताओं पर रोक लगावों और जन- नियंत्रण हेतु जनशिकायतों पर त्वरित कार्यवाई करें। रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत असंगठित व निर्माण मजदूरों का न्यूनतम मजदूरी की गारंटी करो । प्रतिनिधि मंडल में पवन कुमार यादव, अमल घोष, दीपक गोप, लालमोहन मुंडा,पवन कुमार आदि शामिल थे।