Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

प्रमंडलीय आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल ने किया रामगढ़ जिले का दौरा

प्रमंडलीय आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल ने किया रामगढ़ जिले का दौरा

जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर*

छत्तरमांडू व कैथा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्यो का लिया जायजा

रामगढ़: प्रमंडलीय आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल श्री चंद्र किशोर उरांव ने रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा उन्हें अनुमंडल कार्यालय परिसर रामगढ़ में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

दौरे के दौरान श्री उरांव ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन के साथ रामगढ़ शहर अंतर्गत छत्तरमांडू एवं कथा क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री उरांव ने मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए कर्मियों को 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले प्रत्येक योग्य व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने क्षेत्रों में सर्वे कराकर जो व्यक्ति वर्तमान में रामगढ़ जिले में निवास नहीं कर रहे हैं का नाम मतदाता सूची से हटाने का निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि प्रत्येक योग्य मतदाता के पास अपना मतदाता पहचान पत्र हो और वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके लिए उन्होंने मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल कर मतदान के प्रति जागरूक करने का भी निर्देश दिया। मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए श्री उरांव ने जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करते हुए सभी मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। श्री उरांव ने कहा कि आज के दौर में जब लोग मोबाइल का इस्तेमाल कर कई तरह की सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं ऐसे में निर्वाचन की प्रक्रिया एवं निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों से लोगों को जागरूक करने हेतु मोबाइल काफी कारगर साधन है। इस दौरान उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप के फायदों के प्रति जानकारी देते हुए ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।