आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन
रामगढ़: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महालक्ष्मी प्रसाद द्वारा उप विकास आयुक्त को जानकारी दी गई की जन आरोग्य योजना के तहत सरकारी संस्थानों में मरीजों के इलाज व उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सरकार से विभिन्न निर्देश प्राप्त है। इस संबंध में उन्होंने उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को बताया कि जो भी प्रोत्साहन राशि सरकार से प्राप्त होती है उसका 25% सर्जन/मुख्य चिकित्सक एवं अन्य सहयोगियों जिनके द्वारा इलाज किया गया है उन्हें प्रदान किया जाना है। बाकी शेष 75% पारिश्रमिक, उपभोग सेवाओं एवं वस्तुओं के क्रय तथा अस्पताल संस्था के विकास एवं सुदृढ़ीकरण हेतु इस्तेमाल किया जाना है। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ उक्त दिशानिर्देशों का अनुपालन जिले में सुनिश्चित कराने के संबंध में चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, सदर अस्पताल रामगढ़, समन्वयक आयुष्मान भारत सहित अन्य उपस्थित थे।