Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

गोला प्रखंड के हेसापोड़ा पंचायत में हुआ “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन

गोला प्रखंड के हेसापोड़ा पंचायत में हुआ “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन

मुख्य अतिथि के रूप में सचिव अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सह प्रभारी “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम रामगढ़ श्री के श्रीनिवासन एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक रामगढ़ ममता देवी हुए शामिल।

ऑन द स्पॉट दिया गया लाभुकों को योजनाओं का लाभ

विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच हुआ परिसंपत्तियों का वितरण

रामगढ़ : आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गोला प्रखंड के हेसापोड़ा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सचिव अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सह प्रभारी “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार रामगढ श्री के श्रीनिवासन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी शामिल हुए।
इस दौरान सचिव श्री के श्रीनिवासन, माननीय विधायक श्रीमती ममता देवी, उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के दौरान श्री के श्रीनिवासन ने कहा कि राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ एवं उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान उनके क्षेत्र में ही करने के उद्देश्य से पिछले वर्ष भी आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जो कि काफी सफल रहा था इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस वर्ष भी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया। जिस प्रकार से शिविरों के दौरान आवेदन आ रहे हैं और बड़ी संख्या में ग्रामीण शिविरों में हिस्सा ले रहे हैं यह बताता है कि शिविर काफी हद तक सफल है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि शत प्रतिशत योग्य लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाए लेकिन इस पंचायत में ऐसे कई लोग होंगे जो आज इस शिविर में शामिल नहीं हो पाए हैं आप सभी से अपील है कि आप सभी उन तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में कर रही है अगर कोई लाभुक प्रथम चरण में लाभ से वंचित रह जाते हैं तो वे 1 से 12 नवंबर तक चलने वाले चरण में योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। शिविर के दौरान उन्होंने सभी ग्रामीणों व आम जनों को राज्य सरकार द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम जनों को फायदा पहुंचाने के लिए यह जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी वहीं उन्होंने आने वाले समय में राज्य सरकार द्वारा नई योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने हेतु किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने शिविर के दौरान मुख्यमंत्री स्वास्थ सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत सर्वजन पेंशन योजना सहित कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी एवं सभी से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने शिविर में उपस्थित बच्चों से कहा कि राज्य सरकार आपके सपनों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है आप सभी अपनी अपनी रूचि के हिसाब से अभी से ही अपने सपनों को पूरा करने हेतु तैयारी करे। अंत में उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों व आम जनों से रामगढ़ जिला को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की। विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी ने कहां की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है और जिस प्रकार से उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है एवं उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा रहा यह सराहनीय है। शिविर के दौरान माननीय विधायक ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य पूरा हो इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप सभी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें एवं जो लोग भी शिविर में उपस्थित हैं वे सभी विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी लें एवं ध्यान पूर्वक सही तरीके से आवेदन दे। शिविर के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, फूलों जानू आशीर्वाद योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने की सभी को जानकारी दी। शिविर के दौरान उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के अलग-अलग प्रखंडों में आयोजित हो रहे शिविरों के माध्यम से जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उन सभी आवेदनों की जिला स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है एवं प्रत्येक आवेदन को तीव्र गति से निष्पादित किया जा रहा है। आप सभी शिविर के दौरान दी जा रही जानकारियों को ध्यान पूर्वक सुने एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन दें। मौके पर उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, निराश्रित पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। शिविर के दौरान उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने भी सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में उपस्थित सभी ग्रामीणों व आम जनों को जानकारी दी।
इस दौरान मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्ति अधिकारियों एवं कर्मियों को स्टाल पर आने वाले ग्रामीणों एवं आम जनों की पूरी सहायता करने, उन्हें योजनाओं का लाभ देने एवं उनकी समस्याओं का निष्पादन योजनाबद्ध तरीके से करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
शिविर के दौरान सचिव, माननीय विधायक, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के तहत वासुदेव महतो, जयनंदन रजवार, सड़क सुरक्षा के तहत बैजू नायक को ₹100000 की मुआवजा राशि, अंबेडकर आवास योजना के तहत दुलाली देवी एवं दुलारी देवी को स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रयाग महतो, पारसनाथ बेदिया को गृह प्रवेश हेतु घर की चाभी, मनरेगा कूप निर्माण योजना के तहत शिवन्ति देवी को स्वीकृति पत्र, कंबल वितरण योजना के तहत विराजो देवी एवं सुमित्रा देवी, पशुधन विकास योजना के तहत पूनम देवी एवं झुनो देवी को बत्तख चूजा, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत सविता देवी एवं हेमंती देवी, केसीसी के तहत रमेश कुमार चौधरी को ₹50000, मुनिया देवी को ₹50000 एवं साबिर अंसारी को ₹50000 की स्वीकृति, फूलों झालो योजना के तहत मालती देवी एवं कालो देवी, सीसीएल के तहत मां काली महिला समिति कोराम्बे को ₹600000 के ऋण की स्वीकृति दी गई वही सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत सुहाना कुमारी, प्रिया कुमारी, खुशी कुमारी, प्रीति कुमारी एवं श्वेता कुमारी को स्वीकृति पत्र दिया गया।