दुर्घटना में इनोवा में सवार कई लोग बाल-बाल बचे
टेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया
रामगढ़। रांची से रामगढ़ की ओर आ रही एक ट्रेलर मंगलवार की शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।दुर्घटना में ट्रैलर के ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस दुर्घटना में एक इनोवा में सवार पांच लोग बाल-बाल बचे हैं।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांची से हजारीबाग की ओर फोरलेन से जा रहा एक टेलर को घाटी के चेटर के निकट एक तेज गति से आ रही बस ने चकमा दिया। जिससे ट्रेलर चालक का संतुलन बिगड़ गया और टेलर एक इनोवा गाड़ी को अपने चपेट में लेते हुए फोरलेन के डिवाइडर को पार करते हुए घाटी के नीचे गड्ढे में जा गिरा। हालांकि इस दुर्घटना में इनोवा गाड़ी को जरूर नुकसान हुआ।लेकिन उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। वही घाटी में हुए इस टेलर दुर्घटना में टेलर के ड्राइवर बुरी तरह से के दिन में फस गए थे। जिन्हें रामगढ़ पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दुर्घटनाग्रस्त टेलर के ड्राइवर और खलासी को गंभीर अवस्था में अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। रामगढ़ थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह की देखरेख में राहत कार्य चल रहा है।