हजारीबाग में 30 फीट गहरी नदी में पलटी बस 07 लोगों की हुई मौत, गैस कटर से काटकर शव को निकाला गया। गिरिडीह से हजारीबाग जानेवाले एसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है । गिरिडीह से कुछ लोग सवार होकर रांची जा रहे थे, इस बीच टाटीझरिया सिवाने नदी में बस गिर गई जिसमे 07 लोगो की मृत्यु हो गई है। बाकी लोगो को शिवम बस और एंबुलेंस से हजारीबाग ले जाया गया है दारू पुलिस और ग्रामीण रेस्क्यू में लगे हुवे है ।
Related Posts