रामगढ़: प्रखंड सह अंचल कार्यालय रामगढ़ का बृहस्पतिवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के विभिन्न हिस्सों से हो रहे पानी के रिसाव व भवन की जर्जर अवस्था का जायजा लिया।
कार्यालय में संधारित किए जाने वाले विभिन्न दस्तावेजों व उपकरणों की सुरक्षा एवं प्रतिदिन बड़ी संख्या में आम जनों के कार्यालय में आने एवं उन्हें होने वाली परेशानियों के मद्देनजर उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय रामगढ़ को किसी अन्य भवन में संचालित करने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की जिसके उपरांत उपायुक्त ने कार्यालय को अनुमंडल कार्यालय, रामगढ़ से संचालित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़, अंचल अधिकारी रामगढ़, जिला नियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल रामगढ़, मार्केटिंग पदाधिकारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Posts