रामगढ़: हवलदार के कार्यशैली की लोगों ने की प्रशंसा, लगाए जिंदाबाद के नारे
ये पुलिसकर्मी शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए लोगों को करते हैं जागरूक
Ramgarh/News lens:आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहने वाली रामगढ़ जिला पुलिस में एक ऐसा भी हवलदार है जो अपना ड्यूटी पूरा करते हुए सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करते हैं साथ ही शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए लोगों को करते हैं जागरूक। इनकी कोशिश होती है कि शहर जाम से भी मुक्त हो जाए और किसी भी गरीब का आर्थिक नुकसान ना हो।
उसी के तहत रामगढ़ के हृदय स्थली सुभाष चौक के समीप टेकर स्टैंड में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही गाड़ियां, जिसकी वजह से शहर वासियों को सब्जी मंडी, लोहार टोला जाने आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रामगढ़ टीओपी प्रभारी हवलदार हरिनाथ सिंह और स्थानीय लोगों के सहयोग से टेकर स्टैंड को व्यवस्थित किया गया। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर खड़ी गाड़ियों को व्यवस्थित तरीके तरीके से लगवाया गया।
वही अतिक्रमण कर रखे हुए फुटपाथ दुकानदारों को भी व्यवस्थित तरीके से लगवाया। जिससे स्थानीय लोगों को जाम से निजात मिल पाया। हवलदार हरिनाथ सिंह के सुझबुझ और दोस्ताना अंदाज से वहां पर व्यवस्थित हो पाई गाड़ियां, जिधर तिधर बैठे फुटपाथ दुकानदार भी व्यवस्थित हो गए। इसको लेकर वहां के स्थानीय लोगों ने उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए युवाओं के द्वारा उनके जिंदाबाद के नारे लगाए गए ।