Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ प्रशिक्षण का आयोजन

रामगढ़: रामगढ़ जिला के स्थापना दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र, मांडू एवं आत्मा रामगढ़ के तत्वाधान में किसान उत्पादक समूह गठित करने की मुहिम पर किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ दुष्यंत कुमार राघव ने किसान उत्पादक समूह बनाने पर बल दिया। उन्होंने किसानों को बताया कि किसान उत्पादक समूह बनाकर किसान अपने उत्पाद को जहां पर अधिक मूल्य मिलता है वहां बेच सकते हैं। परियोजना निदेशक, आत्मा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि एक साथ बीज खाद कीटनाशक इत्यादि खरीदने में उनकी बचत होगी जिससे फसल उत्पादन लागत में कमी आएगी तब किसानों को लाभ अधिक होगा। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ इंद्रजीत ने किसानों को किसान उत्पादक समूह को कैसे बनाया जाए एवं उनका रजिस्ट्रेशन कैसे होगा के संबंध बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा किसानों की तरफ से आए हुए विभिन्न प्रश्नों को उन्होंने अच्छी तरह उन्हें समझाया। प्रशिक्षण में किसान उत्पादक समूह बनाने पर विभिन्न पहलुओं पर बात की गई साथ में यह भी बताया गया कि किसान उत्पादक समूह बन जाने पर उन्हें खाद, बीज, कीटनाशक आदि का लाइसेंस भी प्राप्त हो जाएगा जिससे वे आसानी से उसे खरीद बेच सकते हैं।
प्रशिक्षण के दौरान 30 से अधिक किसान, जीटी भारत के प्रतिनिधि एवं वैज्ञानिक धर्मजीत खेरवार, केंद्र के सनी कुमार, शशीकांत चौबे, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, रंजीत कुमार रजक, राजेंद्र प्रसाद (राजू) मुखिया बरका चुंबा उपस्थित रहे।