Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

रामगढ़ छावनी परिषद न्यू बस स्टैंड में सेवा की राह सेंटर का उपायुक्त ने किया उद्घाटन

Ramgarh/News lens:मौके पर छावनी परिषद के सीईओ के साथ शहर के प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठान और सामाजिक संस्था के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे, उपायुक्त ने कहा इसका उद्देश्य घर के डिस्पोजल सामानों से जरूरतमंदों की मदद करना है, सीईओ ने कहा बटे हुए समाज की दूरी को पाटने के लिए यह एक राह चुनी गई है, प्रमुख व्यापारी ने कहा सभी लोगों ने यहां डिस्पोजल कपड़े जमा किए मैंने फिनायल की बोतले दी है ताकि सुरक्षा का ख्याल रखते हुए जरूरतमंद लोग घरों की सफाई करें और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सपनों को साकार करें।

 

रामगढ़ जिले के न्यू बस स्टैंड के समीप छावनी परिषद ने आज “सेवा की राह” नामक सेन्टर की शुरुआत की, जिसका उद्घाटन जिले के उपायुक्त एवम छावनी परिषद के सीईओ ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। इसका उद्देश्य जरूरतमंदों की आस को पूरा करना है जिन्हें कपड़े, खिलौने, दवाइयां तथा किताबें उपलब्ध नहीं हो पाती हैं।

इस अवसर पर जिले के सभी गण्यमान्य लोगो के साथ वैसे जरूरतमंद लोग भी उपस्थित थे जिन्हें इसकी जरूरत थी। मौके पर शहर के प्रतिष्ठित तथा सुखी संपन्न लोग ने अपने-अपने घरों से वैसे कपड़े, खिलौने, दवाइयां तथा पहनने के चप्पल लाकर इस सेंटर में जमा किए जो उनके इस्तेमाल में नहीं थे। मौके पर जिले के उपायुक्त एवं छावनी परिषद के सीईओ ने जरूरतमंद लोगों के बीच इस सेंटर से जमा किए गए गर्म कपड़ों का वितरण भी किया। उद्घाटन के समय उपायुक्त एवं सीईओ ने उपस्थित लोगों को अपने घरों के वैसे कपड़े जूते चप्पल एवं बच्चों के खेलने के सामान इस सेन्टर में लाकर जमा करने का आग्रह किया जो उनके इस्तेमाल में नहीं है ।

जिसे किसी जरूरतमंद को देकर उसकी आज को पूरी की जाए। मौके पर उपायुक्त ने बताया कि सेवा की राह का शुरुआत आज हुआ है उद्देश्य है कि कपड़े जैसे सामान जो लोगों के काम की नहीं है डिस्पोजल है उसे यहां पर लाकर जमा करें दान करें और जो भी नीडी लोग हैं वे यहां से ले जाएंगे, कैंट के सीईओ द्वारा इसकी पूरी मॉनिटरिंग होगी प्रयास यह होगा कि अलग-अलग मौसम के कपड़े यहां पर ज्यादा से ज्यादा रखें दाएं और जो होमलेस और जरूरतमंद लोग हैं वे यहां संपर्क कर ले जाएं और इसे हम लोग अनवरत चलाएं ।