भुरकुंडा बंद का कई राजनीतिक दलों ने किया समर्थन
सुबह से ही भुरकुंडा बाजार पूरी तरह से है बंद
भुरकुंडा : जिला का भुरकुंडा कोयलांचल गुरुवार को सीसीएल के नोटिस के विरोध में पूरी तरह से बंद है। सीसीएल ने उसके जमीन पर बनाए गए दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिसके विरोध में भुरकुंडा क्षेत्र के राजनीतिक दल और व्यवसायियों ने मिलकर बाजार बंद का आवाहन किया। राजनीतिक दलों एवं व्यवसायियों के भुरकुंडा बंद का गुरुवार को सुबह से ही असर दिखने लगा। भुरकुंडा कोयलांचल की लगभग दुकानें सुबह से ही बंद रही। राजनीतिक दल के नेता कार्यकर्ता जगह-जगह पर जमा होकर सीसीएल के इस निर्णय का विरोध करते दिखे। भुरकुंडा बाजार के लगभग सैकड़ों छोटे-बड़े दुकान बंद रहे। जिससे कि आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही दुकानों के बंद होने से इसका व्यवसायिक असर भी पड़ा है।लाखों रुपए का कारोबार ठप रहा।