रामगढ़ जिला कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ सम्पन्न
Ramgarh/News lens:सरकार गठन के बाद पहली बार कांग्रेस पार्टी की रामगढ़ विधानसभा विधायक ममता देवी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक समीक्षा बैठक की ।
चुनाव संपन्न और सरकार गठन होने के बाद आज रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों से कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने बैठक की । बैठक में कार्यकर्ताओं से रायमस्वरा लेकर कार्य करने की सलाह दी गई । हेमंत सरकार के कार्यकाल के विषय में रामगढ़ विधानसभा विधायक ममता देवी ने कहा कि कार्यकाल अच्छा है और हेमंत सोरेन कई समस्याओं का संज्ञान ले रहे हैं और उस पर कार्रवाई हो रही है ।मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने के मामले पर कहा कि कांग्रेस पार्टी आलाकमान का जो निर्णय है, उसे पालन किया जाएगा । पार्टी जो दायित्व देगी उसे पूरा करना है ।
पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में सभी प्रकार के विचारों पर समीक्षा की गई और निर्णय लिया गया कि आम जनता के साथ सरकार मिलकर सरकार काम करेगी । सिमडेगा विधानसभा के विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि मंत्री पद नहीं मिलना ये हाईकमान का की सोच है । हमारी सरकार बनी है, गठबंधन की सरकार बनी है। मिलकर हम सरकार के विकास कार्य करेंगे ।