Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

देश के अमन -चैन की दुआ के साथ रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्र में  मुहर्रम का जुलूस निकाला गया ।

देश के अमन -चैन की दुआ के साथ रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्र में  मुहर्रम का जुलूस निकाला गया ।

रामगढ़/चितरपुर/पतरातू : देश के अमन- चैन और शांति की दुआ के साथ हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा व इस्लामिक झंडा लहराते हुए मुहर्रम पर मनाया गया। इस दौरान आज मंगलवार को पूरे एहतराम से झांकी निकाली गई। आगे-आगे परंपरागत हथियार लिए इस्लाम धर्मावलंबी व पीछे ताजिया का आकर्षक नजारा। रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों के सड़कों पर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा था। पूरे उत्साह में शामिल इस्लाम धर्मावलंबी युवक बैंड बाजे की धुन पर नारेबाजी करते साथ चल रहे थे। वही चितरपुर क्षेत्र में मोहर्रम का जुलूस कटहल मोहल्ला से शुरू होकर नीम टोला, शिवालय रोड, चट्टी बाजार, बाजार टांड़ होते हुए कर्बला तक पहुंचा ।
इधर पतरातू प्रखंड के विभिन्न गांव से होते हुए भुरकुंडा बाजार पीटीपीएस मस्जिद कॉलोनी, जयनगर, उच्चरिंगा, हफुवा, पलानी से जुलूस निकालकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया ।
इस दौरान पूरा क्षेत्र, नारा -ए -तकबीर, अल्लाह हो अकबर, भारत माता की जय, बंदे मातरम आदि नारों से गूंजता रहा। मुहर्रम के जुलूस के दौरान विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाले गए ताजिया के साथ चांद तारा झंडों से पूरा क्षेत्र पटा हुआ नजर आया। इस दौरान जगह-जगह पर अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया गया। वहीं जिला पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद नजर आई। इस मौके पर मौजूद इस्लाम धर्म के लोगों ने मुहर्रम से जुड़ी जानकारी और इसके महत्व के बारे में मीडिया को जानकारी दी…..

nanhe kadam hide