अवैध पत्थर कारोबारियो पर प्रशासन का चला बुलडोजर, आधा दर्जन क्रेशरों को किया ध्वस्त

Ramgarh/News lens:झारखंड के रामगढ़ जिला माइनिंग टास्क फोर्स ने आज अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में पतरातू प्रखंड के विभिन्न जगहों पर अवैध क्रेशर संचालकों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर क्रेशरों को किया ध्वस्त।

जिला माइनिंग टास्क फोर्स ने पतरातू के पालू, हेहल जगहों पर 8 अवैध क्रशर को पोकलेन के जरिए तोड़ दिया गया। इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि क्रेशर संचालकों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है पूरे जिले में किसी भी जगह पर अवैध क्रशर का संचालन बंद किया जाएगा
