अतिक्रमण हटाये लोग, नही तो होगा करवाई : सीओ
सीओ ने चितरपुर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई को दिया गया हिदायत
Ramgarh/News lens:चितरपुर में एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत मंगलवार को किया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व चितरपुर अंचलाधिकारी सह चितरपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो व रजरप्पा थाना प्रभारी बिनोद कुमार मुर्मू ने किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि चितरपुर में एनएच किनारे कई दुकानदार अवैध तरीके से अतिक्रमण किये हुए है। सभी दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण हटाए नही तो कानूनी करवाई की जाएगी। इस दौरान कई जगह अतिक्रमण हटाया गया। इसके अलावे कुछ लोगों को दो दिन का समय दिया गया। ताकि वे लोग अतिक्रमण हटा लें। बताते चले कि एक वर्ष पूर्व भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। पर फिर से एनएच किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाया गया।