Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

अतिक्रमण हटाये लोग, नही तो होगा करवाई : सीओ

सीओ ने चितरपुर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई को दिया गया  हिदायत 

Ramgarh/News lens:चितरपुर में एक बार  फिर  से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत मंगलवार को किया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व  चितरपुर अंचलाधिकारी सह चितरपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो व रजरप्पा थाना प्रभारी बिनोद कुमार मुर्मू ने किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि चितरपुर में एनएच किनारे कई दुकानदार अवैध तरीके  से अतिक्रमण किये  हुए है। सभी दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण हटाए नही तो कानूनी करवाई की जाएगी। इस दौरान कई जगह अतिक्रमण हटाया गया। इसके अलावे कुछ लोगों को दो दिन का समय दिया गया। ताकि वे लोग अतिक्रमण हटा लें। बताते चले कि एक वर्ष पूर्व भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। पर फिर से एनएच किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाया गया।