क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों की बैठक, कमिटी गठित

Ramgarh/News lens:कुंदरूकला में क्रिकेट प्रतियोगिता को आयोजन करने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक के दौरान आगामी 15 फरवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसका उदघाटन रामगढ़ विधायक ममता देवी द्वारा किया जाएगा। इसके सफल आयोजन को लेकर कमिटी का गठन किया गया।

जिसमे अध्यक्ष तुलसीदास महतो, सचिव रंजीत करमाली, कोषाध्यक्ष छोटेलाल कुमार, मुख्य संरक्षक हीरालाल महतो,संरक्षक इनायत अंसारी को बनाया गया है। मौके पर कमलेश बेदिया, कौशर अंसारी, समीम अंसारी, चुरामन पटेल, सुनील मेहता, शंकरलाल प्रसाद, खेमन महतो, डालचंद महतो, शाकिर अंसारी, गुलाम अंसारी, अरबाज अंसारी, दाऊद अंसारी, लाल देव, सूरज महतो, अरविंद महतो, दिगंबर प्रसाद गुप्ता, दिलीप कुमार सहित कई मौजूद थे
