Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

रामगढ़ पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया उद्भेदन, चोरी की 11 बाइक बरामद, 10 गिरफ्तार

ये लोग रामगढ़, रांची, हजारीबाग जिले में विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 01 वर्ष से सक्रिय होकर मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।

रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सारुबेडा 04 नंबर चौक के पास के एंटी क्राइम एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को पुलिस ने बल के द्वारा रोकने का इशारा किया गया. परंतु उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने प्रयास किया. जिसे वहां मौजूद पुलिस बल के द्वारा पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुमार करमाली बरकाचुंबा निवासी बताया. पूछताछ करने पर उसके द्वारा खुलासा किया गया कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी का है. साथ ही बताया कि रामगढ़, रांची, हजारीबाग जिले की मोटरसाइकिल चोरी की घटना में सक्रिय है. तत्पश्चात टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए. गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर 11 मोटरसाइकिल एवं 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा स्वीकार किया गया कि ये लोग रामगढ़, रांची, हजारीबाग जिले में विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 01 वर्ष से सक्रिय होकर मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इस संबंध में वेस्ट बोकारो ऑफिस में कांड संख्या 03/2022 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

गिरोह में शामिल 10 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों में मुकेश कुमार महतो पिता जीभु महतो, संतोष कुमार महतो पिता पचु महतो उम्र 19 वर्ष , हरिचरण  बेदिया पिता  बाढा बेदिया उम्र 18 वर्ष , आशीष कुमार मुंडा पिता झामू मुंडा उम्र 20 वर्ष, मिथुन कुमार पिता युगल किशोर महतो उम्र 24 वर्ष ,सौरव कुमार मुंडा पिता राजेंद्र मुंडा उम्र 24 वर्ष , मनीष कुमार करमाली पिता विशु करमाली उम्र 22 वर्ष , राहुल कुमार राय पिता नागेश्वर राय उम्र 21 वर्ष , मनोज कुमार भुइयां पिता तिलकराम उम्र 25 वर्ष , रवि ठाकुर पिता अशोक ठाकुर उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है.