रामगढ़ : आजसू पार्टी के द्वारा चूट्टुपालु घाटी सड़क दुर्घटना के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं एनएचआई प्राधिकारी के लापरवाही के विरोध में रामगढ़ शहर के सुभाष चौक मेन रोड में जन समर्थन हस्ताक्षर अभियान सुभाष चौक मेन रोड रामगढ़ शहर में चलाई गई ! इस कार्यक्रम के तहत रामगढ़ शहर में सभी जनता के बीच जाकर समर्थन पत्र मैं हस्ताक्षर करवाई गई ! मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि यदि जल्द एनएचआई एवं प्रशासन के द्वारा चूटूपालु घाटी में हो रहे सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो बाध्य होकर जनता के साथ आंदोलन एवं सड़क जाम करने का कार्य किया जाएगा ! जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन एवं एनएचआई के पदाधिकारियों की होगी और साथ ही कहा कि जनता के द्वारा समर्थन पत्र हस्ताक्षर करवा कर सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी, जिला उपायुक्त रामगढ़, जिला परियोजना पदाधिकारी, एन एच आई के पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ एवं रामगढ़ थाना को दी जाएगी ! इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से रामगढ़ जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो, केंद्र सदस्य विमल बुधिया, मुखिया किसुन राम मुंडा बुद्धिजीवी मंच केंद्र उपाध्यक्ष महेंद्र नरेंद्र मोदी, अनुसूचित जाति महासभा जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान, जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, ,ओबीसी जिला कार्यकारी अध्यक्ष दीपक साव, नगर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, नगर सचिव नीरज मंडल, बुद्धिजीवी मंच नगर अध्यक्ष विजय रजक, नगर उपाध्यक्ष अजय महतो, प्रभात अग्रवाल,ओबीसी नगर परिषद उपाध्यक्ष कैलाश ठाकुर, पंकज साव मौजूद थे ।
Related Posts