Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

टेंपो चालकों के ज्ञापन पर नामित सदस्य कीर्ति ने किया पहल बढ़ाया गया पड़ाव शुल्क हुआ वापस

टेंपो चालकों ने किया खुशी का इजहार

रामगढ़ : शहर में ठेकेदार द्वारा टेपों पड़ाव शुल्क को 05 रूपए से बढ़ाकर 10 रूपए वसूली किया जा रहा था। जिससे आक्रोशित टेंपो चालकों ने छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित था और बढ़े शुल्क को वापस लेने की मांग की थी। साथ ही टेंपो चालक इस मामले को लेकर छावनी परिषद के नामित सदस्य कीर्ति गौरव से मिले और ज्ञापन की प्रतिलिपि उन्हें सौंपकर मदद मांगी। चालकों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन को भी सौंपी।
इधर 04 दिनों पूर्व छावनी परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य एजेंडा था कि पड़ाव शुल्क 05 रूपए होने पर भी ठेकेदार 10 रूपए क्यों वसूल रहे हैं। इसके बाद बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि अब ठेकेदार 10 रूपए नही बल्कि सिर्फ 05 रूपए ही पड़ाव शुल्क ले पायेंगे। जिसकी खबर नामित सदस्य कीर्ति गौरव ने टेंपो चालकों को दी। जानकारी मिलने पर टेंपो चालकों में काफी खुशी दिखी और उन्होंने छावनी परिषद और नामित सदस्य कीर्ति गौरव को उनकी मदद से लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। मौके पर कई टेंपो चालक मालिक व यूनियन के लोग मौजूद थे।