Logo
ब्रेकिंग
अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जा... छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची न... ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया!

एसडीओ रामगढ़ ने चलाया जांच अभियान 10 अवैध बालू लोड वाहन को किया जप्त

सिरका नदी घाट पर जांच के दौरान कुल 10 ट्रैक्टरों को अवैध बालू उठाव मामले में किया जप्त।

एसडीओ रामगढ़ ने चलाया जांच अभियान 10 अवैध बालू लोड वाहन को किया जप्त

अवैध रूप से हो रहे बालू के उठाव के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी ने चलाया जांच अभियान

सिरका नदी घाट पर जांच के दौरान कुल 10 ट्रैक्टरों को अवैध बालू उठाव मामले में किया जप्त।

सरकारी आदेश के तहत 10 जून 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक मॉनसून सत्र के मद्देनजर रामगढ़ जिलान्तर्गत सभी नदी एवम बालूघाटों से बालू के उठाव पर पूर्णतः रोक है। किसी भी व्यक्ति द्वारा बालू उठाव पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी।

 

रामगढ़: माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल इस्टर्न जोन कोलकाता द्वारा पारित आदेश तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय , भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा निर्गत Sustainable sand mining Management Guidelines 2016 के आलोक में रामगढ़ जिलान्तर्गत सभी नदी बालूघाटों से मॉनसून सत्र ( दिनांक 10.06.2022 से दिनांक 15.10.2022 तक ) में बालू का उठाव पर पूर्णतः रोक है ।
इसी क्रम में बृहस्पतिवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत सिरका नदी घाट पर जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान कुल 10 ट्रैक्टरों को अवैध रूप से बालू का उठाव करने का दोषी पाया गया जिसके उपरांत सभी वाहनों को जप्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जांच अभियान के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, अंचल अधिकारी रामगढ़, माइनिंग इंस्पेक्टर रामगढ़, थाना प्रभारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।