Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

तालाबों के मिटते अस्तित्व को बचाने के लिए आंदोलन करेगी आजसू पार्टी, आज उपायुक्त को दिया आवेदन

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आजसू का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर सौंपा मांग पत्र

रामगढ़ : आजसू पार्टी रामगढ़ का प्रतिनिधिमंडल आज गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के निर्देश पर उपायुक्त रामगढ़ से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र का मुख्य विषय रामगढ़ शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर 05 धंधार पोखर तालाब, वार्ड नंबर 08 झंडा चौक तलाब, वार्ड नंबर 02, थाना चौक तालाब की अस्तित्व को भू माफियाओं से बचाने के संबंध में मांग पत्र सौंपा । मांग पत्र में आजसू पार्टी रामगढ़ ने उपायुक्त महोदय को ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि रामगढ़ शहरी क्षेत्र के तीन मुख्य तालाब (1) धंधार पोखर तलाब, छावनी वार्ड नंबर 05 शिबू कॉलोनी (2) झंडा चौक तालाब, वार्ड नंबर 08 एवं (3) थाना चौक तालाब वार्ड नंबर 02 , इन तीनों तालाब को भूमि माफियाओं के द्वारा नियोजित तरीके से धीरे धीरे तालाब भरने का कार्य किया जा रहा है ताकि तालाब का अस्तित्व मिटा कर भूमि को बेच दीया जाए और साथ ही कहा कि वार्ड नंबर 05 धंधार पोखर तालाब में पूर्वजों के द्वारा शुरू से ही यहां पर काली पूजा, मरखी कार्यक्रम एवं छठ पूजा किया जाता रहा है और इन तालाबों से रामगढ़ शहर का पहले जलस्तर बहुत ही अच्छा रहा करता था, किंतु आज भूमि माफियाओं के द्वारा धीरे-धीरे नियोजित तरीके से कभी मट्टी एवं कभी कूड़ा ( मलवा ) डाल कर भरने का कार्य किया जा रहा है। जिससे रामगढ़ शहरी क्षेत्र के जलस्तर काफी नीचे चला जाता जा रहा है । प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया की इन तीनों तालाब के सुंदरीकरण का कार्य कराते हुए जल संरक्षण की जाए। जिससे पानी का जलस्तर बना रहे नहीं तो आने वाले समय में रामगढ़ शहरी क्षेत्र में पानी की किल्लत से हाहाकार मच जाएगी ! इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई करते हुए तीनों तालाब के सुंदरीकरण करवाई जाए ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके और तालाबों के अस्तित्व को बचा सके । अन्यथा आजसू पार्टी बाध्य होकर इन तीनों तालाब को बचाने के लिए कृत संकल्पित है, आजसू पार्टी जनहित में जनता के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी ! मांग पत्र सौंपने वाले में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर सचिव नीरज मंडल, जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओबीसी दीपक साहू, नगर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा मौजूद थे ! मांग पत्र का प्रतिलिपि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह लोक सभा, अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ को भी दी गई !