रामगढ़ : श्री दिगंबर जैन समाज रामगढ़ के सानिध्य में रविवार को मुनिश्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश रामगढ़ जैन मंदिर मे रविवार की देर शाम को हुआ।
मुनि श्री अरहर सागर जी महाराज, प्रतिष्ठाचार्य अभय भैया , सकल दिगंबर जैन समाज, रामगढ़ नगर के अनेक समाज, सामाजिक संस्था के सदस्ययों ने महाराज श्री का भव्य मंगल प्रवेश के साक्षी बने।
रांची रोड जैन मंदिर से शोभा यात्रा के रूप महाराज श्री का मंगल विहार रामगढ़ जैन मंदिर के लिए हुआ।जैन समाज की महिलाओ की द्वारा विभिन प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शोभा यात्रा के दौरान किया गया।जैसे की घूमर, बंगाली डांस, गरबा, खम्माघणी, पधारो मारो देश, एवेम छोटे बच्चे के द्वारा जैनम जयतु सासनं मै डांस की प्रस्तुति की गयी। 21महिलाओ के द्वारा मंगल कलश लेकर महाराज श्री की अगवानी किया गया।
समाजिक संगठन रानीसती दादी मंदिर, श्याम मंदिर, पंजाबी हिन्दू बिरादरी, मारवाड़ी युवा मंच, भारत विकास परिषद, मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर, सिख समाज, गुजरती समाज, क्षेत्रीय महासभा, होप हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा मुनिश्री का स्वागत किया गया। पूरा शहर मुनिश्री के नारों से गूंज रहा था। शोभायात्रा में शामिल महिलाएं नृत्य करते चल रही थी जगह-जगह श्री दिगंबर जैन समाज के लोगों ने पाग प्रक्षालन किया।
श्री दिगंबर जैन मंदिर रामगढ़ में मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज ने झारखंड संदेश से बातचीत करते हुए कहा कि रामगढ़ मैं राम ही राम है राम का गढ़ है। आज मुझे पूरा रामगढ़ राम मय दिख रहा है। यहां के लोगों की श्रद्धा और भावना अति प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि अपने हृदय में प्रभु की श्रद्धा रखते हुए जीवन में जितना बन पड़े दया और लोगों की सेवा की भावना से जोड़कर अपने जीवन का विकास करना है।
इस मौके पर समाज अध्यक्ष रमेश सेठी, समाज सचिव विनोद जैन, पंचकल्याणक महोत्सव समिति अध्यक्ष ललित चूड़ीवाल, स्वागत अध्यक्ष मानिक जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन, कार्यक्रम संयोजक राजू पाटनी, राजेंद्र चूड़ीवाल, रूचि अरुण जैन, अरविन्द सेठी, पल्लवी अजमेरा, विकाश जैन राजू चतुर्वेदी, बिमल बुधिया, बलजीत सिंह बेदी, कुण्टू बाबू, प्रदीप सिंह, अनमोल सिंह,सदस्य सरला सेठी, अरुणा जैन, उषा पाटनी, नम्रता अजमेरा, मीना पाटनी, खुसबू चूड़ीवाल, बीना बागरा, शारदा जैन, बंटी पाटनी, सुचिता सेठी, अनीता चूड़ीवाल, अदिति जैन, स्वेता जैन, प्रियंका जैन, जीवन जैन, नागरमल गंगवाल, पदम छाबड़ा, संजय सेठी, मांगीलाल , राजू सेठी, नीरज सेठी, बबलू जैन , अशोक काला, नरेंद्र छाबड़ा, अजय पाटनी, देवेंद्र गंगवाल, महेंद्र बागरा, नितिन पाटनी, सौरभ अजमेरा, आदि लोग मौजूद थे। श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के बजरंग लाल अग्रवाल अशोक अग्रवाल प्रमोद मोदी सुभाष अग्रवाल महेंद्र अग्रवाल मुरारी अग्रवाल राजेश अग्रवाल महेश अग्रवाल संजीव बरेलिया ने मुनि श्री का थाना चौक में स्वागत किया। वही अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा डॉ शरद जैन क्लीनिक के समक्ष मुनि श्री का आरती उतार और विधिवत रूप से पैर धो कर स्वागत किया गयाम यहां श्रीमती अरुणा जैन,उषा परशुरामपुरिया, ममता अग्रवाल, सिंपल बरेलिया, उर्मिला साह, पुष्पा अग्रवाल,निर्मला अग्रवाल, डॉ शरद जैन, डॉक्टर सौम्या जैन आदि उपस्थित थे।
वहीं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में स्वागत किया गया। पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष एस सी वासुदेव, महासचिव महेश मारवाह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वहीं श्री दिगंबर जैन मंदिर के निकट बुधिया इलेक्ट्रॉनिक्स के सामने श्री दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष रमेश सेठी, रामगढ़ चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विमल बुधिया, आजसू नेता रोशन चौधरी ने मुनिश्री का स्वागत किया।