Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

रामगढ़ में सांसद जयंत सिन्हा ने वेंडर मार्केट का किया उद्घाटन, सब्जी विक्रेताओं में खुशी

गर्मी-बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे सब्जी बेचने वाले किसान भाई-बहनों को अब राहत मिलेगी.

रामगढ़ में सांसद जयंत सिन्हा ने वेंडर मार्केट का किया उद्घाटन, सब्जी विक्रेताओं में खुशी

गर्मी-बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे सब्जी बेचने वाले किसान भाई-बहनों को अब राहत मिलेगी.

रामगढ़ शहर के न्यू बस स्टैंड के निकट शुक्रवार को सब्जी विक्रेताओं के लिए नये वेंडर मार्केट का विधिवत उद्घाटन किया गया.  समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद जयंत सिन्हा, विशिष्ठ अतिथि भावना सिंह, निदेशक सेंट्रल कमांड भारत सरकार सहित रामगढ़ छावनी बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर एम श्री कुमार, डीईओ दानापुर ज्योति कपूर, अधिशासी अधिकारी दानापुर देवांशु चौधरी, सीईओ रामगढ़ छावनी बोर्ड सुदाम मंचलवार और रामगढ़ छावनी बोर्ड की नामित सदस्य कीर्ति गौरव मौजूद रहे.
समारोह को संबोधित करते हुए जयंत सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ छावनी बोर्ड ने सब्जी विक्रेताओं के लिए सार्थक कदम उठाया है. गर्मी-बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे सब्जी बेचने वाले किसान भाई-बहनों को अब राहत मिलेगी.
सब्जी मार्केट में दुकानदारों को शेड के साथ सब्जियों को ताला बंद कर सुरक्षित रखने की भी सुविधा मिलेगी. बिजली और पानी की व्यवस्था भी की गयी है.
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा कई सब्जी विक्रेताओं को दुकान आवंटन से संबंधित प्रमाण पत्र भी सौंपा. बताया गया कि अबतक 268 दुकानों में से 216 दुकानें सब्जी विक्रेताओं को आवंटित कर दी गयी है. सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि डेली मार्केट और फुटबॉल मैदान में दुकानें नहीं लगेंगी. फुटबॉल मैदान का उपयोग सिर्फ खेल कूद के लिए होगा.