Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

फ्लाईओवर निर्माण में हो रही अनियमितता के मुरामकला के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

रामगढ़: आनंद कंस्ट्रक्शन गेट मुरम कला के समक्ष बुधवार से मुरम कला के ग्रामीणों का फ्लाईओवर निर्माण में हो रही अनियमितता के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना बुधवार से शुरू हो गया है
धरना को संबोधित करते हुए दामोदर महतो ने कहा कि पूर्व एवं वर्तमान में पटेल चौक के समीप हो रहे दिन – प्रतिदिन दुर्घटनाओं के संबंध में 15 दिन पूर्व एनएचएआई के अधिकारियों एवं कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि 2 दिन के अंदर के NHAI के विशेषज्ञों द्वारा एलाइनमेंट का जांच कर अगर कहीं गलती हो तो सुधार कर निर्माण कार्य किया जाएगा एवं सड़क के अधिकृत भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा ।लेकिन ऐसा कार्य ने करके ग्रामीणों के साथ धोखा किया है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश , साथ ही ग्रामीणों में भय का माहौल है,। विरोध में बुधवार से आनंद कंस्ट्रक्शन गेट के समीप अनिश्चितकालीन धरना ग्रामीणों के द्वारा शुरू किया गया है।
ग्रामीणों की मांगों में
(1) कल की दुर्घटना में मारे गए लोगों को उचित मुआवजा एवं घायल लोगों को उचित इलाज का प्रबंध किया जाए
(2) रोड निर्माण की एलाइनमेंट की सुधार किया जाए
(3) मुर्राम कला, बरधरवा एवं गोसा रोड में अस्थाई क्रॉसिंग की व्यवस्था किया जाए
(5) सड़क की ROW को खाली कराया जाए
(6) ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर बालू स्टॉक की व्यवस्था कि जाए ताकि अनियंत्रित गाड़ी नियंत्रण हो सके
(6) घाटी क्षेत्र में वाहनों की गति सीमा 20KM/H किलोमीटर की व्यवस्था की जाए !
इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद महतो, सोहन महतो, लुकेश्वर महतो, मैनेजर महतो,पवन कुमार महतो,ओम प्रकाश महतो, चेतलाल महतो,अनिल पटेल, नीतीश निराला, बैजनाथ महतो, नरेश महतो, रूपेश महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे!

nanhe kadam hide