तीन जनवरी को रामगढ़ में होगा महाकाल का भव्य कार्यक्रम
तीन जनवरी को होगा साल की शुरुआत महाकाल के साथ कार्यक्रम
रामगढ़ के सुख समृद्धि व शांति के लिए गैर राजनीतिक संगठन “रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति” के द्वारा हर वर्ष साल के पहले सोमवारी को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम “साल की शुरुआत महाकाल के साथ” इस बार आगामी तीन जनवरी 2022 को होना सुनिश्चित हुआ है।
रामगढ़ ब्लाक स्थित रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के प्रधान कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने उक्त बातों की जानकारी दी।
धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि रामगढ़ के सुख,समृद्धि व शांति के लिए रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा रामगढ़ जिला के गोला,चितरपुर, दुलमी,माण्डू,पतरातू, नगर परिषद, रामगढ़ कैंट के नागरिकों के साथ मिलकर हर वर्ष महाकाल का भव्य श्रृंगार, महाआरती व भंडारा कराया जाता है।
आगामी तीन जनवरी को यह कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है।
इस कार्यक्रम में रामगढ़ जिला के सभी प्रखंडों के नागरिक शामिल होंगे।
बैठक में उपस्थित: मल्लिका दत्ता,भानु देवी,रमा मिश्रा,गुरप्रीत सिंह,अमित गुप्ता,सुमित वर्मा,अजय कुमार राम,अमित पटेल,महेश साव आदि।