रामगढ़: सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ प्रभात कुमार द्वारा सदर अस्पताल रामगढ़ में एनसीडी क्लीनिक एवं बुजुर्गों के लिए जिरियाट्रिक वार्ड का उद्घाटन किया गया। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि 30 वर्ष से अधिक सभी स्त्री एवं पुरुष नियमित रूप से डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन की जांच कराएं.कई बार जांच ना कराने पर हमें कई अन्य प्रकार की भी बीमारियों का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में एनसीडी क्लीनिक एवं बुजुर्गों के लिए जिरियाट्रिक वार्ड शुरू होने के उपरांत रामगढ़ जिले वासियों को इस से सीधा फायदा होगा। इस दौरान उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ उदय शंकर श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गीता सिन्हा मानकी, डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एनसीडी डॉक्टर स्वराज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला, मांडू, पतरातु एवं सदर एवं रेफरल अस्पताल भरेचनगर सांडी, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम श्री देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रंजीत कुमार, जिला डाटा प्रबंधक श्रीमती रश्मि आनंद, काय चिकित्सक श्री सावन कुमार, डीपीए प्रमोद कुमार एवं सभी प्रखंड से कार्यक्रम प्रबंधकों सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Posts