Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

वार्षिकोत्सव के साथ दिवसीय अनुष्ठान में उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाब

तहसील कार्यालय मैदान में भगवती जागरण आज

रामगढ़: शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में गत 30 जनवरी से शुरू हुए धार्मिक अनुष्ठान के चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा। आकर्षक ढंग से सजे माता वैष्णो देवी मंदिर के 29 वें स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। यज्ञ स्थल पर सुबह से शाम तक परिक्रमा करने तथा माता का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

यज्ञ स्थल पर विराजमान मां वैष्णवी, महालक्ष्मी तथा भगवान विष्णु की चांदी व सोने से बनी प्रतिमाओं को आज महास्नान कराया गया तथा भगवान श्रीगणेश समेत सभी देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर यज्ञ मंडप में हवन किया गया। सभी धार्मिक अनुष्ठान के आचार्य गोविंद बल्लभ शर्मा सहित आठ पंडितों के दल द्वारा संपन्न कराए जा रहे हैं। इस अनुष्ठान के मुख्य यजमान नंदकिशोर प्रसाद गुप्ता व उनकी पत्नी सुशीला देवी हैं।

पंजाबी हिंदू बिरादरी व माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरत चंद्र वासुदेवा व महासचिव महेश मारवाह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 3 फरवरी (सोमवार) को झंडा चौक स्थित तहसील कार्यालय मैदान में धनबाद से आए कलाकार सरोज कुमार लक्खा एवं श्वेता कुमारी की भजन मंडली सरगम जागरण ग्रुप द्वारा भगवती जागरण का आयोजन किया जाएगा। वहीँ 4 फरवरी को रात्रि 10 बजे से माता वैष्णो देवी की भव्य प्रतिमा का महास्नान लगभग 2 क्विंटल दूध से मुख्य यजमान द्वारा किया जाएगा। 29 वें वार्षिकोत्सव के दौरान रविवार को दैनिक देशप्राण के प्रधान संपादक पत्रकारिता के भीष्म पितामह पद्मश्री बलवीर दत्त तथा दैनिक देशप्राण के प्रकाशक रोहित दत्त सपरिवार माता रानी का दर्शन करने माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे। इस क्रम में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरत चंद्र वासुदेवा व महासचिव महेश मारवाह द्वारा बलवीर दत्त को मंदिर कार्यालय में चुनरी व माता रानी का प्रतीक चिन्ह भेंट देकर स्वागत किया गया।

nanhe kadam hide