बच्ची देवी सेवा समिति ने जरूरतमंदों की मदद की
Ramgarh/Newslens : समाजिक संस्था बच्ची देवी सेवा समिति मण्डलजी गली, भदानीनगर के द्वारा भुरकुण्डा, बिरसाचौक, स्टेशन रोड इत्यादि जगहों पर गरीब एवं असहाय लोगों को कपड़ा दे कर मदद की संस्था के सचिव जितेन्द्र कुमार मण्डल ने कहा कि हम सभी लोग अपने-अपने माता-पिता के आषिर्वाद से इस तरह के जरूरतमंद लोगों की मदद करते है और आगे भी इस तरह की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगें।
संस्था के अध्यक्ष कैलाश राम ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा हर इंसान का पहला कर्म होना चाहिए। रामगढ टायर मोड़ निवासी समाज सेवी श्री कौशल्या देवी ने कहा की ऐसे लोगों की सेवा करने से खुशी और शांति की अनुभूति होती है और उन्होंने कहा की हम आगे भी ऐसे काम हमेशा करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्ची देवी, कौषल्या देवी, सुनीता देवी, भोला शर्मा, अशोक राणा, कमलेश कुमार आदि ने सराहनीय योगदान दिया।