Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

छात्रा दीपा हत्याकांड के विरोध में अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने खोला मोर्चा, निकाला कैंडल मार्च

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ जिले में छात्रा दीपा हत्याकांड का मामला अब गरमाने लगा है। हत्याकांड के विरोध में झारखंड प्रदेश अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने मोर्चा खोल दिया है। हत्याकांड के विरोध में आज शाम परिषद की ओर से शहर में कैंडल मार्च निकालकर जमकर नारेबाजी की गई और हत्यारे को फांसी देने सहित पास्को एक्ट व एसटी एससी एक्ट के तहत कार्यवाही करने की मांग की गई। हत्याकांड के विरोध में छात्र समुदाय सहित विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में आक्रोश है। तमाम विरोधकर्ताओं कि बस एक ही मांग है कि दोषियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत सुनवाई कर फांसी की सजा दी जाए। गौरतलब है कि चार दिन पहले भुरकुंडा थाना क्षेत्र में छात्रा दीपा कुमारी की शव एक बंद मकान से मिली थी।