सेना में बहाली के नाम पर दलाली करनेवाला एक व्यक्ति हुआ गिरिफ्तार, दुश्मन मुल्क पाकिस्तान से इस व्यक्ति के संपर्क की है संभावना
रामगढ़ : झारखंड के रामगढ जिले में भारतीय सेना में बहाली के नाम पर दलाली करने के आरोप में पंजाब के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरिफ्तार कर आज जेल भेज दिया है। इस मामले में रामगढ एसडीपीओ किशोर रजक ने बताया कि सेंट्रल कमांड आर्मी इंटिलिजेन्स रांची की टीम ने सेना में बहाली के नाम पर दलाली करने के आरोप में पंजाब के तरन तारन के रहनेवाले गुलजिन्दर सिंह को शहर के एक होटल से रामगढ पुलिस के साथ मिलकर 24 अगस्त को पकड़कर इसे रामगढ पुलिस को सौप दिया । वही इस मामले में एसडीपीओ किशोर रजक ने बताया कि आर्मी इंटिलिजेन्स के दो अधिकारियो ने जांच के दौरान इस व्यक्ति की तार पाकिस्तान से जुड़े होने की संभावना व्यक्त की है। इस मामले आर्मी इंटिलिजेन्स आरोपी के सोशल साइट नेटवर्क को भी खंगाल रही है ।दरअसल रामगढ जिले की पंजाब व सिख रेजिमेंटल सेंटर में जवानों की बहाली प्रक्रिया चल रही है। जानकारी के अनुसार सेंट्रल कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस रांची की टीम पिछले 4 दिनों से इस व्यक्ति का पीछा कर रही थी। आर्मी विजिलेंस के पास पुख्ता प्रमाण था कि पंजाब के तरन-तारन के रहने वाले मक्खन सिंह के पुत्र गुलजिंदर सिंह रामगढ़ में आकर सेना की बहाली में लड़कों को बहाली कराने के लिए दलाली कर रहा हैं। इस सूचना पर रामगढ़ पुलिस के साथ 24 अगस्त को शहर के एक होटल में छापामारी कर गुलजिंदर सिंह को पकड़ा था। वही इस मामले में भर्ती होने आए अभ्यर्थियों ने भी इस बात को स्वीकार किया कि सेना में बहाली के नाम पर दलाली होती है।