ज्ञान महिला समिति, रामगढ़ ने बिटिया की शादी के लिए दिया सहयोग
Ramgarh/Newslens: रामगढ़ शहर के वार्ड नबर तीन के दुसाद मोहल्ला में विटिया की शादी के लिए ज्ञान महिला समिति के पहल पर डिवाइन ओकार मिशन के सचिव राजेश नागी के द्वारा 25 किलो चावल, 25 किलो आटा, एक टीना तेल,10 किलो बेसन, 10 किलो मैदा एवं 5 किलो दाल सहयोग के रूप में दिया गया।
मौके पर ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने कहा कि डिवाइन ओंकार मिशन के द्वारा आए दिन काफी वर्षों से बिटिया की शादी के लिए मदद मिलता रहा है एवं विनोद जायसवाल ने ज्ञान महिला समिति परिवार की ओर से डिवाइन ओंकार मिशन को धन्यवाद भी दिया । इस मौके पर पासवान कल्याण समाज के उप सचिव पप्पू पासवान ने कहा कि समिति डिवाइन ओंकार मिशन के सचिव राजेश नागी के कार्य बहुत ही सराहनीय है । इस मौके पर पूजा चौधरी, आरती देवी खेती देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी, गजिया देशी, पना देवी मौजद रही।